scorecardresearch
 

UP: पति ने मांगा आलू का पराठा, विवाद के बाद पत्नी ने छोड़ा घर, फिर मिली पति की लाश

अलीगढ़ में एक शख्स की मौत के मामले में सनसनीखेज आरोप लग रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात पति ने पत्नी से खाने में आलू के पराठे मांगे थे. इससे पत्नी नाराज हो गई और पति से गाली-गलौज करने लगी. फिर अपनी बहन के घर चली गई. पति उसे मनाने के लिए घर निकला, लेकिन वापस नहीं आया.

Advertisement
X
आक्रोशित परिजन
आक्रोशित परिजन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शख्स का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. परिजनों ने मृतक की पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि मृतक लक्ष्मण की पत्नी और उसके बहनोई के बीच अवैध संबंध हैं. इसके कारण दोनों ने मिलकर लक्ष्मण की हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, देहली के नगला मसानी के रहने वाले लक्ष्मण की शादी बुलंदशहर के रहने वाली युवती से 7 साल पहले हुई थी. उसका अपनी बहन के घर अक्सर आना-जाना रहता था. आरोप है कि इस दौरान उसके अपने बहनोई के साथ अवैध संबंध बन गए.

इसे लेकर लक्ष्मण और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. गुरुवार की रात को लक्ष्मण ने पत्नी से आलू के पराठे खाने के लिए मांगे. इस दौरान भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. पत्नी नाराज होकर गाली-गलौज करने लगी.

विवाद बढ़ने के बाद वह अपनी बहन-बहनोई के घर चली गई. लक्ष्मण की बहन के मुताबिक, उसका भाई पत्नी को बुलाने के लिए घर से निकल गया. मगर, फिर वह वापस नहीं लौटा. बाद में पुलिस से पता चला कि लक्ष्मण का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. इसके बाद परिजनों ने आरोपी पत्नी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा किया

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एकत्रित होकर थाने पहुंचे गए और हंगामा करने लगे. साथ ही परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ आलाधिकारी भी पहुंच गए.

कई घंटे के बाद हंगामा शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. 

Advertisement
Advertisement