scorecardresearch
 

बेडरूम में गैर मर्द संग थी पत्नी, तभी घर पहुंचा नौसैनिक, खूनी अंजाम!

शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल उसपर मुकदमा चल रहा है. इस बारे में पुलिस ने एक बयान जारी किया है.

Advertisement
X
अमेरिकी नौसैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (प्रतीकात्मक फोटो)
अमेरिकी नौसैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी नौसेना में कार्यरत है शख्स
  • पत्नी के प्रेमी को मारी तीन गोलियां

एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने पत्नी को प्रेमी संग संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक पत्नी को दूसरे आदमी के साथ देखकर शख्स भड़क गया और उसने एक के बाद एक तीन गोली मारकर उसकी जान ले ली. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शख्स अमेरिकी नौसेना का सेलर 26 वर्षीय टायलर लैमर जेनकिंस है. जेनकिंस ने कथित तौर पर वर्जीनिया स्थित घर में अपनी पत्नी को दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था. जिसके बाद उसने गोली मारकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी. 

पुलिस ने एक बयान में कहा, जेनकिंस पर 28 वर्षीय टिमोथी पॉल टैली को गोली मारने के मामले में दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया गया था. ये घटना शुक्रवार की है. गोली लगने से टैली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद जेनकिंस को उसके घर से ही हिरासत में ले लिया गया. 

'आखिर मैं क्या गलत कर रहा हूं?'

The Virginian-Pilot को मिले अदालती दस्तावेज के अनुसार, जेनकिंस की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब उसका पति कमरे में दाखिल हुआ तो वह टैली के साथ इन्टिमेट हो रही थी. ये देखते ही जेनकिंस ने उसके प्रेमी पर गोली चला दी. पुलिस द्वारा घटनास्थल पकड़े जाने पर जेनकिंस ने कहा- 'आखिर मैं क्या गलत कर रहा हूं?'

Advertisement

बाद में जेनकिंस ने टैली को तीन बार गोली मारना स्वीकार किया. पुलिस ने कहा कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया था, वह घर से बरामद हुई. वर्जिनियन-पायलट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनकिंस को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. वो 2014 से अमेरिकी नौसेना में कार्यरत है. 

Advertisement
Advertisement