scorecardresearch
 

झारखंड: प्रेमी के साथ रह रही पत्नी के पति ने काटे बाल, चेहरे पर पोती कालिख 

महिला और उसका प्रेमी दोनों मजदूरी करते थे. इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और प्रेम संबंध बन गए. महिला अपने प्रेमी के साथ दूसरी जगह रह रही थी.

Advertisement
X
झारखंड में पति ने पत्नी के सिर का किया मुंडन
झारखंड में पति ने पत्नी के सिर का किया मुंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति, ननद सहित 12 लोगों पर दर्ज हुआ केस
  • गांव लाकर महिला के साथ की गई मारपीट 
  • पुलिस जुटी इस पूरे मामले की छानबीन में 

झारखंड के पलामू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ चली गई. पति किसी बहाने से महिला को गांव वापस ले आया. बताया गया है कि इसे बाद उसने पत्नी के बाल काट दिए. परिवारजनों के साथ गांव के लोगों ने भी उसका साथ दिया. महिला के चेहरे पर कालिख भी पोती गई. पुलिस के पास जब ये मामला पहुंचा, तो पति, ननद सहित 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 

Advertisement

पलामू के एसपी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेमरा पंचायत क्षेत्र की शादीशुदा और एक बच्चे की मां प्रेमी के साथ एक माह पूर्व भाग गयी थी. महिला और उसका प्रेमी दोनों मजदूरी करते थे. इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और प्रेम संबंध बन गए. महिला अपने प्रेमी के साथ दूसरी जगह रह रही थी. इसी बीच महिला को किसी बहाने से गांव लाया गया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. पूरे मामले में चैनपुर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घर से भागने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ पनेरीबांध इलाके में रह रही थी. महिला को उसके प्रेमी के साथ उसके ससुराल वालों ने देख लिया. रविवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों की मदद से महिला को बुलाकर घर ले जाया गया. इसके बाद उसका सिर मुड़वा दिया गया. साथ ही उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गयी. महिला के साथ मारपीट भी की गई. प्रताड़ित करने के बाद उसे पुनः प्रेमी के साथ भेज दिया गया.

Advertisement

चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में महिला के बयान पर सोमवार को उसके पति, ननद सहित 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई ​है, जिसमें 8 से 10 महिलाएं हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.  (Input-करण)

 
 

Advertisement
Advertisement