मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अननैचुरल सेक्स करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि जिले की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर अनैतिक कृत्य मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है.
अननेचुरल सेक्स का आरोप
जानकारी के मुताबिक महिला की शादी पिछले जून के महीने में हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अच्छा व्यवहार नही करता था और मारपीट करता था. यही नहीं पत्नी ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उससे लगातार दहेज की मांग की जाती थी और दहेज नहीं लाने के चलते पति उसके साथ अननेचुरल सेक्स करता था.
पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
पत्नी ने रिश्ते को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन जब पति और ससुराल वाले नहीं माने तो महिला ने थाने में आकर एफआईआर दर्ज करवा दी. महिला थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 498, 506, 511 और 377 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
शिवपुरी में भी इस बात से नाराज थे घर वाले
बता दें कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी से भी ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. दरअसल शिवपुरी में बेटी की लव मैरिज से नाराज घरवालों ने सरेराह उसके पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. लड़की अपने पति के साथ दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव आई थी. घटना के बाद से हत्या के आरोपी लड़की के पिता और चाचा समेत सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.