scorecardresearch
 

पत्नी से अफेयर का था शक, पति ने शख्स को चाकू से गोदकर मार डाला

एक पति ने अपनी पत्नी से चैट करने के शक में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने इस हत्या को दिनदहाड़े अंजाम दिया. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चाकू से किये थे कई वार
  • सिर में चाकू धंसा छोड़ दिया था

एक पति (Husband) को शक था कि उसकी पत्नी (Wife) दूसरे शख्स के साथ चैट करती है और उसका अफेयर चल रहा है. इस बात से आगबबूला पति ने पत्नी के कथित प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी.

Advertisement

उसने सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी के प्रेमी को बेरहमी (Brutal Murder) से मार डाला. फिर उसके सिर में धंसा चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार (Husband Arrest) कर लिया है. 

'द सन यूके' के मुताबिक, ये मामला ब्राजील के माटो ग्रोसो (Brazil, Mato Grosso) का है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी से चैट करने के शक में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसने इस हत्या को दिनदहाड़े अंजाम दिया. 

पति को था इस बात का शक 

इस क्रूर हमले में 38 वर्षीय लिएंड्रो अल्वेस टेल्स जो कि एक स्टोर मैनेजर था के सिर, छाती, पेट में चाकू से कई वार किये गए थे. हत्या करने वाले शख्स का नाम सिसरो डी ब्रिटो सिल्वा बताया गया है. सिल्वा को शक था कि टेल्स का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है. उसने दोनों चैट करते हुए भी पकड़ा था. इसी बात से वो बेहद नाराज था. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपराध स्थल के पास से ही सिल्वा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि सिल्वा कैसे टेल्स का पीछा कर रहा है. 

चाकू से कई वार किये

सिल्वा ने टेल्स को जमीन पर गिरा दिया और फिर उसपर चाकू से कई वार किये. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने चाकू उसके सिर में ही धंसा दिया. पत्नी से अफेयर होने के शक में उसने टेल्स की क्रूर तरीके से हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement