एक पति को अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया. पति ने जब पत्नी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया, तो चार लोगों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके की है. यहां चार युवक एक घर में घुस आए और महिला के साथ अश्लील हरकर करने लगे. पति ने जब उनका विरोध किया, तो चारों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक, अर्नाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अर्नाला में एक घर में चार युवक घुस गए और घर मे सो रही महिला से अश्लील हरकतें करने लगे. महिला के शोर मचाने पर उसका पति उठ गया और उन चारों का विरोध करने लगा. जिसके बाद उन चारों आरोपियों ने महिला के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
अर्नाला पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश अभी जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विरार पश्चिम के अर्नाला किल्ला रोड पर भरत गोविंद दिवे (40), अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. सोमवार सुबह 3 बजे के आसपास पूरा परिवार सो रहा था. इस दौरान वहां के रहने वाले ब्लेस तपेली, मोशे और अन्य दो युवक उसके घर मे घुसे और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगे.
पति ने जब इसका विरोध किया तो उन चारों ने कांच की बोतल और लकड़ी से पिटाई कर दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दिवे को विरार पश्चिम संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई. पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.