बिहार के मोतिहारी जिले में एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद अपने ही दो मासूम बच्चों की हत्या करके फरार हो गया. रौंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात मोतिहारी के केसरिया में घटित हुई है, जहां के खिजुरपुर बेनीपुर पंचायत के रामाज्ञा गांव में बुधवार की सुबह अरविंद यादव नामक शख्स एक महिला के प्रेम प्रसंग में इस कदर पागल हुआ कि उसने एक भरे पूरे परिवार की कहानी ही खत्म कर डाली.
हत्यारोपी पति अरविंद यादव पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि का है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वो कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है. जेल भी जा चुका है. उसकी शादी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहलिया गांव मे हरेंद्र राय की बेटी रेणु देवी (25) के साथ हुई थी. उसके दो बच्चे राजकपूर (6) और ऋषव (2) थे. बताया जा रहा है कि अरविंद और रेणु के बीच पिछले कुछ दिनों से एक महिला को लेकर हमेशा विवाद चला आ रहा था.
आरोप है कि अरविंद यादव का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. रेणु इसका लागतार विरोध कर रही थी. इस वजह से पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद रेणु ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दे दी. उसके मायके वाले घर पर पहुंचे तो बेडरूम में रेणु और दोनों बच्चों का शव पड़ा हुआ था. इस वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों में हाहाकार मच गया.
इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही केसरिया थाने की पुलिस चकिया डीएसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंची. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतिका के पिता हरेंद्र राय ने केसरिया थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर आरोपी पति के साथ आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के पिता की तहरीर पर केसरिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्हें हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.