उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक शख्स ने बेहरमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, पति चंद्रदेव राजभर मुंबई से बीती रात ही लौटा था. घर में घुसते ही उसका पत्नी से किसी बात पर विवाद शुरू हो गया और उसने कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पति पत्नी के बीच कई बातों को लेकर विवाद था. दोनों के अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता रहता था.
मौके पर ही हो गई थी ऊषा की मौत
पति के मुंबई से आने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हुआ. इसके बाद चंद्रदेव ने ऊषा की हत्या कर दी. परिजनों ने ऊषा को अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन देखा कि ऊषा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. फिर परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आरोपी कारपेंटर का काम करता है.
इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए सीओ सौम्या सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे ग्राम चक माधवपुर पर डायल 112 पर एक महिला की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर थाने की फोर्स मौके पर गई. जांच के दौरान पाया गया कि पति-पत्नी के विवाद में चंद्रदेव राजभर ने अपनी पत्नी ऊष देवी की कुदाल की बेंत से मारकर हत्या कर दी गई है.
शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद विधिवत कार्रवाई की है. आरोपी पति पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.