scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, कोरोना पॉजिटिव बता कर अस्पताल में भर्ती, जानें कैसे हुआ खुलासा 

छत्तीसगढ़ में दुर्ग (Chhattisgarh Durg) पुलिस ने भिलाई-3 चरोदा के हाउसिंग बोर्ड में हुए मर्डर का खुलासा किया है. मास्टरमाइंड उसकी पत्नी निकली. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर अस्पताल में भर्ती हो गया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या.  (Representative image)
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को किया गिरफ्तार
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई क्षेत्र का मामला

छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Chhattisgarh Durg) में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला का प्रेमी खुद को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बताकर अस्पताल में भर्ती हो गया. सीसीटीवी फुटेज व कॉल डीटेल (Cctv footage and call details) की मदद से पुलिस ने मामले का खुलासा किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी सुनील शर्मा का खून से लतपथ शव घर में पड़ा मिला था. परिजन ने बताया कि सुनील शर्मा रात में भोजन कर अपने कमरे में सोया हुआ था. वहीं पास वाले कमरे में उसकी पत्नी रानी शर्मा अपनी दो बेटियों के साथ सोई थी. रानी का कमरा बाहर से बंद मिला था. सुबह परिजन को कमरे में सुनील का शव मिला था.

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की थी. इसमें सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई. इसके बाद मोबाइल का लोकेशन निकालकर कॉल डीटेल निकाले गए तो एक नंबर पर लगातार कॉल और वॉट्सएप के डिटेल्स सामने आए. 

कॉल और वॉट्सएप डीटेल्स से हुआ खुलासा

कॉल और वॉट्सएप डीटेल्स (Call and WhatsApp details) में पता चला कि वह किसी धीरज कश्यप नाम के व्यक्ति का नंबर है, जिससे मृतक सुनील शर्मा की पत्नी रीना शर्मा लगातार कांटेक्ट में थी. जानकारी सामने आई कि नीरज कश्यप के साथ मृतक की पत्नी रीना शर्मा पहले से रिलेशन में है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी रीना शर्मा और उसके प्रेमी धीरज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने मिलकर हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. ASP दुर्ग शहर संजय ध्रुव ने कहा कि आरोपी धीरज वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को कोविड पॉजिटिव बताकर चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया था, जबकि वो निगेटिव था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली. दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.

खोलकर रखा था मृतक की पत्नी ने दरवाजा

यह हत्या की घटना भिलाई 3 थाना अंतर्गत 4 दिन पहले सामने आई थी. मृतक की पत्नी और पत्नी का दोस्त आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है. घटना की रात मृतक अपने घर में दूसरे कमरे में सो रहा था. मृतक की पत्नी ने दरवाजा खोलकर रखा था. आरोपी घर के अंदर आया और सब्बल से हत्या कर फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement