scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: प्रेम प्रसंग के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, 3 दिन बाद थाने में पहुंचकर कबूला जुर्म

मामला ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 का है. जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ने अपनी पत्नी का शव घर में ही दो दिन तक रखा. खुद भी शव के पास ही रहा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक चित्र)
(प्रतीकात्मक चित्र)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 में पति ने की पत्नी की हत्या
  • हत्या की जानकारी देने खुद पहुंचा आरोपी
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रेटर नोएडा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके तीन दिन बाद आरोपी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपने अपराध के बारे में सूचना दी है. मामला ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 का है. जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ने अपनी पत्नी का शव घर में ही दो दिन तक रखा. खुद भी शव के पास ही रहा.

Advertisement

आरोपी अपनी पत्नी को घर में ही दफना देना चाहता था. लेकिन तीसरे दिन स्वयं थाने में जाकर इस हत्या के बारे में पुलिस को बता दिया. सूचना मिलने के बाद बीटा-2 थाना इलाके की पुलिस अल्फा-2 सेक्टर पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपी के घर से उसकी पत्नी का शव अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पति को हिरासत में ले लिया गया है.

ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में ही दो हफ्ते पहले एक वृद्ध दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 70 वर्षीय नरेंद्र नाथ अपनी पत्नी सुमन नाथ के साथ नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 में रहते थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में अंदाजा लगाया गया था कि बुजुर्ग दंपति की हत्या संभवतः लूट-पाट का विरोध करने के कारण की गई. उत्तर प्रदेश में हत्या और लूट के मामले हर दिन हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में ही सूरजपुर थाने के अंदर आने वाले गांव गुलिस्तानपुर में किराए के मकान में रहने वाले ब्रह्मदेव राय नामक युवक के साढ़े चार साल के एक बच्चे का 24 जनवरी के दिन अपहरण कर लिया गया था.

Advertisement

अपहरण की घटना के कोई तीन हफ्ते बाद फरवरी महीने की 13 तारीख को पुलिस ने अपनी जांच में पाया की बच्चे की हत्या कर दी गई थी, बच्चे की हत्या किसी रंजिश के चलते नहीं बल्कि पैसे वसूलने के लिए की गई थी. लेकिन जब अपहरण के बदले पैसे नहीं मिले तो आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी फरार है. 

 

Advertisement
Advertisement