यूपी के सोनभद्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नशे में धुत एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद लाश के पास ही सो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि 50 साल का राम प्यारे भुईयां कोरची टोला में रहता है. शनिवार शाम वो नशे में धुत होकर घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी ललिता देवी से विवाद करने लगा. देखते ही देखते उसने मारपीट शुरू कर दी. उसने डंडे से पत्नी के सिर पर कई वार किए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद लाश के पास सो गया
वारदात को अंजाम देने के बाद वो पत्नी की लाश के पास सो गया. किसी तरह घटना की भनक लगने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- इतनी चालाकी से की पत्नी की हत्या, डॉक्टर भी खा गए मात! चौंका देगी कत्ल की ये दास्तां
बीते महीने पालघर से सामने आई थी ऐसी घटना
इससे पहले हत्या की ऐसी ही सनसनीखेज वारदात महाराष्ट्र के पालघर से बीते महीने आई थी. यहां एक शख्स ने पहले पत्नी की हत्या की. इसके बाद ऑफिस जाकर काम किया. वहां से सीधे पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया था.
मामला नालासोपारा इलाके का था. यहां 26 साल के प्रभु विश्वकर्मा की 25 वर्षीय अनीता से सात साल पहले शादी हुई थी. दोनों नालासोपारा इलाके में रहते थे. प्रभु अक्सर काम के सिलसिले में मलाड आता-जाता रहता था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी शख्स से हैं. उसने इस बारे में पूछा तो अनीता ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या का आरोपी पति 40 साल बाद सुप्रीम कोर्ट से बरी
बावजूद इसके प्रभु उसके चरित्र पर शक करने लगा. दोनों में इस बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. घटना वाले दिन भी दोनों ने बीच इसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद प्रभु ने तकिए से मुंह दबाकर और गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी.