scorecardresearch
 

सौतन लाने से किया मना तो दबाया पत्नी का गला, 12 साल की बेटी ने इस तरह बचाई मां की जान

Rajasthan Latest News: राजस्थान के बूंदी में एक पति ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया. गनीमत यह रही कि मौके पर उसकी 12 साल की बेटी मौजूद थी, जिसने अपनी मां की जान बचाई. पीड़ित महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
X
पीड़ित मां और बेटी
पीड़ित मां और बेटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब के नशे में पति ने की पत्नी से मारपीट
  • दबाया पत्नी का गला, बेटी ने बचाई मां की जान

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में सौतन नहीं लाने दी, तो एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबा दिया. घटना के समय आरोपी पति शराब के नशे में था. मौके पर मौजूद 12 साल की बेटी ने पहले अपनी मां को पिता से छुड़ाया और फिर वह मां को अस्पताल लेकर पहुंची. पीड़ित महिला का नाम द्वारिका बाई है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह बूंदी जिले के सदर थाना इलाके के कांजरी सिलोर की घटना है. 

Advertisement

20 दिन पहले हुआ था ऑपरेशन

पति के हमले की शिकार हुई महिला का 20 दिन पहले ही बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था. वह अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई थी कि उसके पति ने उससे मारपीट कर दी. महिला जैसे-तैसे पति से बचकर, रातभर गेहूं के भूसे में छिपी रही. सुबह जब महिला पीहर जाने लगी, तो उसका पति फिर उससे झगड़ने लगा. उसने अपनी पत्नी को खाट पर पटक दिया और गला दबाने लगा. घर में मौजूद बेटी यह देख कर अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ी. उसने जैसे-तैसे अपनी मां को छुड़ाया.

पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

गनीमत रही कि बेटी घर में ही थी जिसने यह सब देखा और जैसे-तैसे अपनी मां को छुड़वाया. इस घटना के बाद, महिला ने अपने भाई जगदीश को बुलवाया. बाइक से दोनों महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए, पर वहां सदर थाने जाने को कहा गया. जब पीड़ित महिला सदर थाने पहुंची, तो उसे पहले अस्पताल जाकर इलाज कराने को कहा गया. बाद में, सदर पुलिस महिला का बयान लेने अस्पताल पहुंची. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

‘पति के साथ रहने में लगता है डर’

द्वारिका बाई के मुताबिक, उसका पति किशन गोपाल शराबी है. कुछ कमाता भी नहीं है. शादी के 18 साल बाद भी, वह उसे गालियां देता है और मारपीट करता है. जान बचाने के लिए पति का घर तो छोड़ आई, पर आगे कोई ठिकाना नहीं है. उसके सामने अब एक ही सवाल है कि अपनी बेटी को लेकर कहां जाए? पति के साथ रहने में डर लगने लगा है. नशे में पति कुछ भी कर सकता है.  वह अपने 9 साल के बेटे को पहले ही खो चुकी है. अब अपनी जान और बच्ची को लेकर वह बेहद तनाव में है. 


 

Advertisement
Advertisement