scorecardresearch
 

Hyderabad: काम के बहाने बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, तीन लोगों ने मिलकर किया गैंग रेप

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने पीड़िता के सामने ऐसा दिखावा किया था जैसे वे चाहते हैं कि महिला उनके कमरे में उनके कपड़े धोए और उनका काम करे. इसी बहाने वे उसे ऑटो-रिक्शा में बैठा कर साथ ले गए और एक कमरे में उसके साथ गैंग रेप किया.

Advertisement
X
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है (सांकेतिक फोटो- Meta AI)

हैदराबाद में सामूहिक बलात्कार का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां तीन वहशी दरिंदों ने काम देने के बहाने एक बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. तीनों आरोपी महिला को एक कमरे पर ले गए और वहां उसके साथ रेप किया. आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

यह वारदात हैदराबाद के मधुरा नगर पुलिस थाना इलाके की है. थाने के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन लोग 50 वर्षीय महिला को काम देने के बहाने अपने कमरे पर ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने पीड़िता के सामने ऐसा दिखावा किया था जैसे वे चाहते हैं कि महिला उनके कमरे में उनके कपड़े धोए और उनका काम करे. इसी बहाने वे उसे ऑटो-रिक्शा में बैठा कर साथ ले गए. हालांकि, वहां पहुंचने के बाद उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर मौके से भाग निकले. 

मधुरा नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरिंदगी के दौरान आरोपियों ने विरोध करने पर महिला की पिटाई भी की. जिससे महिला के चेहरे पर चोटें आईं हैं. पुलिस ने बताया कि पेंटर का काम करने वाले तीनों आरोपी एक महीने पहले हैदराबाद आए थे और एक कमरा किराए पर लिया था.

Advertisement

पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में सामूहिक बलात्कार और अन्य आरोपों का मामला दर्ज किया गया है और आगे भी मामले की जांच जारी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए यहां 'भरोसा' सहायता केंद्र ले जाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement