महाराष्ट्र के आईएएस कपल विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी लिपि रस्तोगी के खुदकुशी के मामले में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि लिपि डिप्रेशन रह रही थी. उसके इलाज के लिए हरियाणा के सोनीपत में एक काउंसलर भी रखा गया था. उसने उसके मां-बाप को बताया था कि उसे गंभीर डिप्रेशन है. उसे बार-बार खुदकुशी के ख्याल आते रहते हैं. उसके पिता ने उस काउंसलर से मुलाकात भी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई पुलिस के पास उसका सुसाइड नोट मौजूद है, जो कि सात पेज का है. उसने बहुत सोच समझ कर एक-एक बात का जिक्र किया है. नोट में उसने लिखा है कि वो आखिरी बार अपने पिता से गले मिलना चाहती है. इसके साथ ही उसने डांस क्लास ज्वाइन कराने के लिए अपनी मां की तारीफ भी की है. उसने पुलिस से अनुरोध किया है कि उसकी मौत के बाद उसके माता और पिता को परेशान न किया जाए.
लिपि रस्तोगी के करियर पर नजर डालने के बाद ये समझ में आता है कि वो तय नहीं कर पा रही थी कि उसे क्या करना है. उसने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई की थी. इसके बाद साल 2015 से 2016 तक कंटेंट राइटिंग का काम किया. यहां मन नहीं लगा तो सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने लगी. उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी में काम किया था, फिर नायका कंपनी में ब्यूटी कंसल्टेंट बन गई.
सोनीपत की इस यूनिवर्सिटी से लॉ कर रही थी लिपि रस्तोगी
साल 2020 में उसने नौकरी छोड़ दिया. कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया. लेकिन हैरान की बात ये है कि मुंबई की किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से लॉ करने की बजाए उसने हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. वो एलएलबी कर रही थी. लेकिन अपनी पढ़ाई से संतुष्ट नहीं थी. परीक्षा में उसके अच्छे मार्क्स नहीं आए थे. इस वजह से बहुत परेशान रहती थी. कुछ दिन पहले ही माता-पिता के पास आई थी.
बाइक के उपर बेहोश पड़ी थी लिपि रस्तोगी, गार्ड ने देखा था
27 वर्षीय लिपि रस्तोगी सोमवार को तड़के चार बजे मुंबई के मंत्रालय के पास सुरुचि अपार्टमेंट के 10वीं मंजिल से कूद गई. सोसाइटी के गार्ड ने उसे घायल अवस्था में एक बाइक के उपर पड़ा हुआ देखा, तो परिजनों को सूचित किया. उसके माता-पिता और बहन अपने अपार्टमेंट में सो रहे थे. सभी लोग आनन-फानन में नीचे आए और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया.
महाराष्ट्र सरकार में उच्च पदों पर तैनात आईएएस माता-पिता
लिपि रस्तोगी किसी साधारण परिवार से नहीं थी. उसके पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर हैं, जबकि मां राधिका रस्तोगी भी राज्य सरकार में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. उसने पिछले साल दिसंबर से मुंबई के एडवोकेट सराह कपाड़िया के लॉ फर्म वेस्ता लीगल में बतौर इंटर्न काम शुरू किया था. उससे पहले वो पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अश्विनी रायकर के असिस्टेंट के रूप में काम कर चुकी थी.
(यदि आपको या आपके किसी परिचित के मन में खुदकुशी का ख्याल आता है तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)