बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने मधेपुरा में थाना चौसा के पैरा गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामारा. यहां से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो हथियार तस्कर मौके से फरार हो गए.
मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के गांव पैना में पुलिस टीम ने एक घर पर छापेमार कार्रवाई की. इस घर में अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना था. पुलिस टीम को देख फैक्ट्री में मौजूद लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुआ मोहम्मद नकीर पैना के वार्ड 14 का रहने वाला है, तो वहीं गुफरान पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह वार्ड-8 का निवासी है. पुलिस टीम ने मौके से 22 छोटे-बड़े औजार के अलावा एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और एक अर्धनिर्मित देसी पिस्टल बरामद की है.
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है. गिरफ्तार हथियार के कारीगर और तस्करों से पूछताछ की गई. आरोपियों से कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो आरोपी फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
दो माह से चल रहा था हथियार बनाने का काम
इस स्थान पर एक दो माह पहले ही हथियार बनाने का काम शुरू किया गया था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाने के जमादार प्रदीप कुमार, जमादार आलोक कुमार अमल, जमादार मो. हब्बीबुल्ला अंसारी तथा महिला-पुरुष सशस्त्र बल के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.