scorecardresearch
 

बिहार: अवैध संबंध को लेकर हुई थी युवक की हत्या, महिला का पति निकला मास्टरमाइंड

दवा कारोबारी पप्पू यादव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया का अवैध संबंध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अवैध संबंध के चलते हुई थी हत्या
  • महिला का पति निकला हत्या मास्टरमाइंड
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बिहार के पालीगंज बाजार में दवा कारोबारी पप्पू यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मृतक पप्पू यादव के एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे. इस हत्याकांड का मास्टर माइंड महिला का पति निकला जो फिलहाल फरार चल रहा है. पालीगंज एएसपी अवधेश ने इसका खुलासा किया.  

Advertisement

एएसपी ने कहा कि हत्या को लेकर पिछले डेढ़ महीने से कुन्नू कुमार और उसका अन्य साथी पप्पू यादव पर नजर रख रहे थे. इस दौरान रामनवमी के दिन पप्पू यादव जब चाय पीने के लिए दुकान पहुंचा. वहां पहले से ही विकास कुमार मौजूद था.

विकास ने इसकी जानकारी कमलेश और कुन्नू को दी और दोनों  बाइक से मौके पर पहुंचे और पप्पू यादव पर गोलियां बरसा दीं. पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.

सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस विकास यादव को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. एएसपी ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुन्नू कुमार और उनका एक अन्य साथी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement