scorecardresearch
 

Kanpur: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, बेटी ने दर्ज कराया केस

कानपुर देहात में हत्या के मामले में 6 माह से फरार चल रहे महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों का 20 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला का पति कई बार उसे सबके सामने बेइज्जत कर चुका था. जिसके चलते गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई और दोनों मौके से फरार हो गए. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. काफी समय से फरार चल रहे हत्यारों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी रखा. इस घटना के 6 माह बाद पुलिस महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.      

Advertisement

यह मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव का है, जहां अप्रैल 2022 में संतोष कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुकदमा मृतक संतोष की बेटी मधु ने अपनी मां उर्मिला और उसके प्रेमी सुनील के खिलाफ नाम दर्ज करवाया था. हत्या के बाद से दोनों काफी दिनों तक फरार चल रहे थे. जिले के एसपी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन पर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुनील ने बताया कि उसका उर्मिला के साथ 20 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध उसका पति करता था और कई बार उर्मिला की सबके सामने बेइज्जती भी कर चुका था. इस बात का बदला लेने के लिए संतोष की गला दबाकर हत्या की गई और शव को बांधकर के फेंक दिया था. पति की हत्या की जानकारी उसके पत्नी को भी थी. उसकी कहने पर यह सब हुआ था. फिलहाल दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. 

Advertisement

इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए डेरापुर के सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर मंगलपुर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी सुनील और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या किए जाने की बात को कबूल लिया. पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

Advertisement
Advertisement