कोरोना संकट के बीच एक तरफ जहां डॉक्टर पूरी ताकत से लोगों की जान बचाने में जुटे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो डॉक्टरों के इस योगदान को नहीं समझ रहे हैं और उनपर हमले तक कर रहे हैं. कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हेड डॉ. जयलाल ने बास्वेश्वरा अस्पताल में डॉ. दीपक पर हुए हमले को लेकर बयान जारी किया है. कर्नाटक के तारीकेरे के बास्वेश्वरा अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर दीपक सीई पर हमला कर दिया था.
बताया जा रहा है कि डॉ दीपक 31 मई को लंच के लिए घर जा रहे थे, इस दौरान उनपर हमला कर दिया गया था. वह बुरी तरह घायल हो गए थे. घटना वाले दिन ही सर्जरी के बाद दीपक की हालत स्थिर बताई गई. आईएमए के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले के संबंध में आईएमए कर्नाटक ने आईएमए तारीकेरे ब्रान्च के समर्थन में पत्र लिखा है. आईएमए ने घायल डॉक्टर की फोटो भी भेजी है.
बता दें कि कोरोना काल में डॉक्टरों पर हमले के मामले तेजी से बढ़े हैं. संकट की इस घड़ी में अपनों के खोने और किसी अप्रिय घटना को लेकर परिजनों के गुस्से का शिकार लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला असम में भी सामने आया था, जहां डॉक्टर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.