पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बीजेपी नेता ने बताया कि उनकी कार का शीशा नीचे था, तभी बदमाशों ने मौका पाकर उनका मोबाइल छीन लिया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
अटल, मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री
बीजेपी नेता विजय गोयल तीन बार लोकसभा सांसद और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. विजय गोयल अटल और मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले विजय गोयल दिल्ली की राजनीति के लिए एक बड़ा नाम हैं. वह भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में गोयल बीजेपी के सबसे सक्रिय चुनाव प्रचारक थे.
गांधी स्मृति व दर्शन समिति के हैं उपाध्यक्ष
विजय गोयल वर्तमान में गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष हैं. पिछले साल भाजपा नेता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. संस्कृति मंत्रालय इस सोसायटी (समिति) का नोडल मंत्रालय होता है. प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं.