scorecardresearch
 

झारखंड: वीडियो कॉल पर प्रेमिका को सुसाइड करने के लिए उकसाया, मौत के बाद प्रेमी गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने प्रेमिका को सुसाइड करने के लिए उकसाने वाले प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से युवती के फंदे से लटकने वाला वीडियो भी बरामद किया है. आरोपी ने यह वीडियो एक पेन ड्राइव में सेव कर रखा था. आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्जकर पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

झारखंड के रामगढ़ की पुलिस ने प्रेमिका को सुसाइड करने के लिए उकसाने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी के पास से प्रेमिका के सुसाइड का वीडियो बरामद किया है, जिसे वॉट्सएप कॉलिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement

मामला रामगढ़ जिले के बरलांगा थाने का है. यहां पुरबताड़ की रहने वाली शादीशुदा पायल कुमारी ने 19 नवंबर 2022 को पंखे में साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मृतक के पिता ने उसके पति, ससुर, सास, देवर पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू की. 

जांच में सामने आया प्रेम-प्रसंग का मामला 

पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि मृतक पायल कुमारी का प्रेम-प्रसंग शादी से पहले से चल रहा था. वह कुम्हारडीहा बड़कागांव हजारीबाग के रहने वाले मंजीत कुमार से प्रेम कर रही थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी.

इस बात की जानकारी मृतक महिला के पति को चल गई थी. इसके कारण मृतका और उसके पति के बीच कई बार आपसी विवाद भी हुआ था. इसके बावजूद मंजीत कुमार से महिला की बातचीत चल रही थी.

Advertisement

कुछ दिन बाद मृतका से प्रेमी ने पीछा छुड़ाने के लिए बातचीत करनी कम कर दी थी. साथ ही मृतका से फोन पर लड़ाई भी की थी. प्रेमी पर महिला मिलने के लिए दबाव बना रही थी. फिर दोनों ने गांव में एक शादी समारोह में 26 नवंबर को मिलने का वादा किया. मगर, मंजीत बिना बताए 18 नवंबर को पुणे चला गया. 

वीडियो कॉल पर मंजीत ने फांसी के लिए उकसाया 

इसके बाद मृतका जिद करने लगी कि मंजीत को वापस लौट आए. मगर, मंजीत ने लौटने से साफ साफ मना कर दिया. मृतका ने वीडियो कॉल कर साड़ी से फंदा लगाकर जान देने की बात बोली. मगर, मंजीत ने फांसी लगाने के लिए मना करने के बजाय उसे भड़काते हुए फांसी लगाकर जान देने के लिए कह दिया. 

सख्ती से पूछताछ की, तो टूट गया प्रेमी  

मामले में बरलंगा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया, "19 नवंबर 2022 को बरलंगा थाना क्षेत्र के पुराबताड़ गांव के तेजू सिंह के घर में उनकी बहू पायल कुमारी का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला था. जांच के बाद पुलिस ने जब प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की, तो मंजीत टूट गया."

उन्होंने आगे बताया, "मंजीत ने घटना के समय मृतका के फंदे से लटकने वाला वीडियो पुलिस को दे दिया. उसने इस वीडियो को पेन ड्राइव में सेव करके रखा था. हत्या के लिए उकसाने वाले प्रेमी मंजीत को अब पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है."

Advertisement
Advertisement