scorecardresearch
 

'मैंने कल से खाना नहीं खाया, भूखा हूं', लेटर लिख चोर ने दुकान से खाई मिठाई

चोर ने मिठाई की‎ दुकान की दीवार तोड़कर मिठाई खा ली. इसके बाद वह दुकान में रखी रुपये से भरी तिजोरी लेकर चला गया. हैरानी की बात ये है कि चोर ने दुकानदार के नाम एक पत्र भी लिखकर छोड़ दिया. उसमें लिखा, मैं आपकी दुकान‎ में पैसे लेने नहीं, बल्कि भूख मिटाने के लिए आया हूं. मुझे मालूम है कि आप गरीब हैं.

Advertisement
X
पीड़ित दुकानदार
पीड़ित दुकानदार

राजस्थान के जैसलमेर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक मिठाई की‎ दुकान में घुसकर चोर‎ ने पहले मिठाई खाई. इसके बाद रुपये से भरा गल्ला भी उठा‎कर चला गया. चोर ने दुकानदार के नाम दो पन्नों‎ का खत भी छोड़ा दिया. इसमें चोर ने खुद को 'अतिथि' बताया है. अगले दिन दुकानदार ने पत्र लेकर पुलिस को सूचित किया है. 

Advertisement

मामला भणियाणा उपखंड मुख्यालय के एक बाजार का है. यहां की एक मिठाई की दुकान में बुधवार रात एक चोर दीवार फोड़कर अंदर घुस गया.‎ इसके बाद दुकान में रखी मिठाई खाई और फिर गल्ले को उठा‎कर फरार हो गया. मगर, इससे पहले चोर ने दुकानदार के नाम खत भी छोड़ा.

दिलासा‎ दिलाने लिए लिख रहा हूं पत्र

पत्र में चोर ने लिखा- नमस्कार‎ साहब, ''मैं एक नेक दिल इंसान हूं. मैं आपकी‎ दुकान में चोरी करने नहीं, अपनी‎ ख्वाहिश पूरी करने लिए दुकान में घुसा हूं.‎ मैंने कल से खाना नहीं खाया है, मैं भूखा हूं. मैं आपकी दुकान‎ में पैसे लेने नहीं, बल्कि भूख मिटाने के लिए आया हूं. मुझे मालूम है कि आप गरीब हैं, इसलिए दिलासा‎ दिलाने लिए यह अर्जी लिख रहा हूं.

मैं आपके पैसे का गुल्लक लेकर जा रहा हूं.‎ मैंने आपकी दुकान में ज्यादा कुछ नहीं खाया है. सिर्फ दो पीस सफेद मिठाई और दो पीस आगरे का पेठा खाया है. आपकी दुकान में सेब मुझे नहीं मिले. मैं एक आखिरी बात कहना चाहता हूं कि आप पुलिस को मत बुलाना. तुम्हारा 'अतिथि'.''

Advertisement

दुकानदार ने पुलिस को दी जानकारी

अगले दिन सुबह जब‎ दुकानदार गोमाराम छीपा मिठाई की दुकान में‎ घुसा, तो पीछे वाली दीवार की ईंटें टूटी हुई थीं.‎ वहां दो पन्नों का लेटर मिला. इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस दी है.‎ दुकान में‎ हुई चोरी की सूचना पाकर भणियाणा पुलिस‎ थानाधिकारी अशोक कुमार मौके‎ पर पहुंचे. तफ्तीश के बाद अब पुलिस चोर की तलाश करने में लगी है. 

मामले में थाना प्रभारी ने अशोक बेनीवाल ने बताया कि दुकान मालिक ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. मगर, फिर भी हम उस चोर की तलाश में हैं. अभी तक वो फरार है, उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे हैं.

दरअसल, चोर को भूख लगी हुई थी और वह मिठाई की दुकान के पास सब्जी दुकान में सेब खाने के लिए घुसा था. मगर, वहां सेब नहीं मिलने के बाद वह साइड से मिठाई की दुकान में घुस गया.

(रिपोर्ट- विमल भाटिया)

Advertisement
Advertisement