scorecardresearch
 

UP: 'मम्मी-पापा नहीं हैं, आ जाओ', घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने चोर समझकर पीटा

बांदा में एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने गिफ्ट देने के लिए घर बुलाया था. मगर, प्रेमिका के घर पर उसकी जमकर पिटाई हो गई. दरअसल, रात होने की वजह से लड़की के परिजनों ने प्रमी को चोर समझा और जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल, घायल प्रेमी को बेहतर इलाज को लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement
X
प्रेमी अस्पताल में भर्ती
प्रेमी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेमी को लड़की के परिजनों ने चोर समझकर पीट दिया. आनन-फानन में खून से लथपथ प्रेमी को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज को लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामला बिसंडा थाना के एक गांव का है.

Advertisement

घायल प्रेमी ने बताया कि वह डीजे बजाने का काम करता है. रात डीजे बजाकर घर लौट रहा था. इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर घड़ी देने के लिए बुलाया. उसने कहा कि मम्मी-पापा घर पर नहीं हैं. तुम आ जाओ और गिफ्ट वाली घड़ी ले जाओ. इसके बाद वह प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंचा. इसके बाद दरवाजा खोलकर अंदर जाने लगा.

परिजनों ने चोर समझकर पीटा

इस दौरान लड़की के पिता और भाइयों ने देख लिया और चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी. शोर-शराबा सुनकर पड़ोस के और भी लोग इकट्ठा हो गए. किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिर सारी बातें बताईं.

इसके बाद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत खतरे से बाहर है. इलाज चल रहा है और जल्द ही ठीक हो जाएगा.

Advertisement

मामले में बिसंडा थाना के थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया, "एक युवक डीजे बजाने गया था. घर जाते समय एक लड़की के घर चला गया था. इसकी वजह से उसके साथ मारपीट हुई है. पीड़ित युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement
Advertisement