scorecardresearch
 

UP: ट्रक ड्राइवर ने 8 लाख रुपए की खाद साढ़े तीन लाख में बेची, 4 आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में खाद शॉर्टेज का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर ने 500 खाद की बोरों को बेच दिया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के साथ ही उसके सहयोगी और खाद खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की निशानदेही पर बेचे गए खाद के पांच सौ बोरों को बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खाद शॉर्टेज का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर ने 500 खाद की बोरों को बेच दिया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की निशानदेही पर बेचे गए खाद के पांच सौ बोरों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने ड्राइवर के सहयोगी और खाद खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार, बांकेलाल राधे इंटरप्राइजेज ने बन्नादेवी थाने पर मामला दर्ज कराया था. इसमें 23 और 24 नवंबर की रात अलीगढ़ से थाना पाली मुकीमपुर और दादों के लिए 8 लाख कीमत डीएपी और एमएपी भेजा गया था.

ट्रक का ड्राइवर सुलभ सिंह था. मगर, खाद को बताई गई जगह पर नहीं पहुंचाया गया. ड्राइवर ने कासगंज में ही ट्रक खाली करके उसे लावारिस छोड़कर फरार हो गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी ड्राइवर को बरौला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद अपना ड्राइवर ने जुर्म कबूल कर लिया. इसके उसने बताया कि अन्य ड्राइवर पूरन और जुगल किशोर के साथ मिलकर खाद को अलग-अलग जगहों पर बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की निशानदेही पर ग्राम तरेंची से आरोपी प्रेमपाल के घर पर बने गोदाम से 255 खाद के बोरे बरामद किए. 

Advertisement

पुलिस ने 500 में से 495 खाद के बोरे बरामद किए

इसके बाद उसी गांव के रहने वाले अमर सिंह के घर से 80 बोरे बरामद किया गया. वहीं, चादउआ के रहने वाले आरोपी भूप सिंह के घर से 150 बोरे खाद के बरामद हुए. एसपी सिटी ने आगे बताया है कि 500 बोरों में से करीब 495 खाद बोरे बरामद किए जा जा चुके हैं.

मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. खाद को खरीदने और बेचने में सहयोग करने वाले अन्य दो आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement