उत्तर प्रदेश के नोएडा में ATS टीम को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने 50 हजार के इनामी सादर अली को दबोच लिया है. वह पिछले 10 वर्षों से भारत में जाली नोट की सप्लाई कर रहा था. टीम द्वारा सादर अली से पूछताछ की जा रही है. सादर अली को नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
दो बार जा चुका है जेल
एटीएस की गिरफ्त में आया आरोपी सादर अली पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और मालदा से दो बार जेल जा चुका है. एटीएस ने मुखबिर की सूचना के बाद उसे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया. सादर अली पिछले 10 सालों से जाली नोटों की सप्लाई कर रहा था. जाली नोटों का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से बताया गया है. यानी पाकिस्तान में ये नोट छपते थे. सादर अली को पकड़ने के लिए टीम द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है.
पत्नी मुमताज भी नेटवर्क में शामिल
दरअसल 1 नवंबर 2020 को पकड़े गए नोट तस्करों की पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था. बताया गया है कि सादर अली अपनी पत्नी मुमताज के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और एनसीआर के कई जिलों में जाली नोट की सप्लाई करता था.
सादर अली को पाकिस्तान में छपे जाली नोट को बांग्लादेश के रास्ते हिंदुस्तान में खपाने के नेटवर्क का अहम पार्ट बताया गया है. उसके इस काम में पत्नी मुमताज भी शामिल है. एटीएस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा एटीएस मुमताज की भी तलाश कर रही है.