संयुक्त राज्य अमेरिका में एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन की एक झगड़े के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान विवेक चंदर तनेजा के रूप में हुई है, जो कि वर्जीनिया में एक टेक कंपनी के मालिक थे. यह घटना 2 फरवरी को लगभग 2 बजे (अमेरिकी स्थानीय समय) वाशिंगटन शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई. इस दौरान विवेक का एक शख्स के साथ बहस के बाद झगड़ा हो गया. दोनों के बीच मारपीट होने लगी. सिर पर चोट लगने से वो बेहोश हो गए.
पुलिस के मुताबिक, विवेक चंदर तनेजा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां पांच दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है, जिसमें हत्यारोपी दिखाई दे रहा है. हालांकि, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने उसके सिर पर 20 लाख 75 हजार रुपए का इनाम रखा है. सीसीटीवी फुटेज मिली तस्वीर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में लगी है. रेस्टोरेंट के मालिक से भी इस बाबत पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शुरू में पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आने के बाद इसे हत्या करार दे दिया गया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की होमिसाईड ब्रांच ने संदिग्ध की पहचान करने और उसका पता लगाने में लोगों से भी मदद मांगी है. पुलिस ने कहा कि वे कोलंबिया जिले में हुई प्रत्येक हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की गिरफ्तारी और सजा दिलाने वाली जानकारी प्रदान करने वाले को 25 हजार डॉलर तक का इनाम दे रहे हैं. पुलिस सुराग देने वालों की पहचान उजागर नहीं करती है.
पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यदि कोई व्यक्ति हत्यारोपी की पहचान करता है, तो वो 202-727-9099 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे सकता है. इसके साथ ही 50411 नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर भी जानकारी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि मृतक विवेक तनेजा एक कंपनी डायनेमो टेक्नोलॉजीज के प्रेसिडेंट थे. उन्होंने वर्जीनिया के जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. वो वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते थे. पुलिस ने उनके परिवार को सूचित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: नजफगढ़ डबल मर्डर केस: सैलून में गोली चलाने वालों की हुई पहचान, इस वजह से हुआ खौफनाक विवाद
बताते चलें कि अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ होने वाली हिंसा में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले महीने ही एक हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. भारतीय छात्र जिस बेघर नशेड़ी की मदद करता रहा, उसने ही हथौड़े से 50 वार कर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले विवेक सैनी (25) के रूप हुई थी, जो कि लिथोनिया में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.
विवेक सैनी ने दो साल पहले ही बीटेक पूरा किया था. वो अमेरिका में पढ़ाई के साथ एक स्टोर पर पार्ट टाइम जॉब भी करता था. उस स्टोर के सामने ही जुलियन फॉकनर नामक एक नशेड़ी ने डेरा डाल रखा था. वो बेघर था, इसलिए तरस खाते हुए विवेक पिछले कुछ दिनों से उसे चिप्स, कोक और पानी फ्री में दे रहा था. इतना ही नहीं ठंड से बचने के लिए उसने उसे एक जैकेट भी दी थी. एक दिन नशेड़ी उससे ज्यादा सामान मांगने लगा. मना करने पर उसने हथौड़े से हमला करके बड़े बेरहमी से विवेक की जान ले ली.