मध्य प्रदेश के इंदौर में दो युवकों को फेसबुक प्रोफाइल का मजाक बनाना महंगा पड़ गया. फेसबुक प्रोफाइल का मजाक बनाने पर दो युवकों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर दो युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया. आनन फानन में आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, ये मामला पलासिया थाना क्षेत्र के कनाड़िया रोड का है. जहां रोहन और रुद्र बोरसी नाम के दो युवकों पर सूरज और साहिल नाम के आरोपियों ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायलों को परिजन पहले एमवाय अस्पताल ले गए. जहां उपचार में देरी होने पर परिजनों ने हंगामा किया और घायलों को निजी अस्पताल ले गए.
पुलिस की जांच में पता चला है कि घायल ने आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल पर कोई कमेंट्स किया था जिससे विवाद हुआ था. बदमाशों ने जब चाकू बरसाए तो उन्होंने कहा कि हमारे प्रोफाइल फोटो का मजाक बनाता है और चाकू मारकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
वहीं, घायल के मामा उमेश बोरसी का कहना है कि मेरे भांजो को 5 लोगों ने मिलकर मारा है. दोनों की हालत गंभीर है. वहीं, उनका ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. हमें इंसाफ चाहिए.
थानां प्रभारी संजय बेस का कहना है कि रोहन और रुद्र बोरसी नाम के दो युवकों पर सूरज और उसके साथी साहिल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पूछ्ताछ में पता चला है कि घायल ने आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल पर कोई कमेंट्स किया था जिससे विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: