scorecardresearch
 

इंदौर: डायपर में छिपाकर ड्रग्स ले जा रही थी पूर्व एयर होस्टेस, न्यू ईयर पार्टी पर पुलिस की नजर

युवती मुंबई की रहने वाली है और नशे के कारोबार का गिरोह चला रही है. पुलिस ने जब युवती को पकड़ा तो उसके पास बच्चों के डाइपर मिले जिसके अंदर उसने ड्रग्स छिपाकर रखा था. युवती के पास से कुछ इंटरनेशनल करेंसी भी मिली.

Advertisement
X
ड्रग्स के साथ पकड़ी गई युवती.
ड्रग्स के साथ पकड़ी गई युवती.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्राइम ब्रांच युवती से पूछताछ में जुटी
  • आरोपी दो साल से चला रही है गिरोह

इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवती को करीब 100 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा है. पुलिस ने जब युवती को पकड़ा तो उसके पास बच्चों के डायपर मिले. डायपर के बीच ही युवती ड्रग्स छिपाकर ले जा रही थी. पूछताछ में पता चला है कि युवती एक इंटरनेशनल फ्लाइट में एयर होस्टेस रह चुकी है. फिलहाल, पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने 'आजतक' से बताया कि बीते कुछ दिनों से पुलिस के नार्को हेल्पलाइन नंबर पर करीब 20 से ज्यादा शिकायतें आई थीं. इनमें से कई शिकायतें नशे को लेकर थीं. इन सब मामलों की जब क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो एक युवती पर शक हुआ. 

युवती के पास से इंटरनेशनल करेंसी भी मिली

जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि युवती मुंबई की रहने वाली है और नशे के कारोबार का गिरोह चला रही है. पुलिस ने जब युवती को पकड़ा तो उसके पास बच्चों के डायपर मिले जिसके अंदर उसने ड्रग्स छिपाकर रखा था. युवती के पास से कुछ इंटरनेशनल करेंसी भी मिली. 

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह इंटरनेशनल फ्लाइट में एयर होस्टेस रह चुकी है. करीब दो साल से वह नशे के कारोबार में शामिल है. पुलिस ने बताया कि युवती के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 10 लाख रुपए है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है कि वो किसे ड्रग्स सप्लाई करने इंदौर आई थी, हालांकि पुलिस को इस बात का भी शक है कि 31 दिसंबर पर न्यू ईयर पार्टी को देखते हुए युवती यहां ड्रग्स लेकर पहुंची है.  

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़ी गई युवती से यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि उसके गिरोह में इंदौर के लोग भी शामिल हैं, या फिर वह अपने गिरोह को मुंबई से ही ऑपरेट करती है? इससे पहले वह कितनी बार इंदौर आई है और अब तक कितने लोगों को इंदौर में ड्रग्स सप्लाई कर चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement