scorecardresearch
 

इंदौरः चाइनीज मांझा बेच रहे थे दो व्यापारी, पुलिस ने लगाया रासुका

मध्य प्रदेश के इंदौर में चाइनीज मांझा बेचने पर पुलिस ने 2 व्यापारियों पर रासुका लगाया है. पुलिस ने दो लोगों को मांझा बेचते पकड़ा था. उन्हीं पर ये कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि जो डोर प्रतिबंधित है, उसे बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
X
चाइनीस मांझा बेचने पर लगा रासुका. (Representational image)
चाइनीस मांझा बेचने पर लगा रासुका. (Representational image)

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले 2 व्यापारियों पर रासुका लगाया है. पुलिस का कहना है कि जो डोर प्रतिबंधित है, उसे बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि इंदौर में चाइनीज डोर के कारण कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 2 व्यापारियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, इंदौर के एमजी रोड पर दो व्यापारियों को चाइनीज मांझा बेचते पकड़ा था. आज दोनों व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने उन पर रासुका की कार्रवाई कर दी है. वहीं एक अन्य व्यापारी को भी मांझा बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस उस पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

बता दें कि चाइनीज मांझे के कारण कई लोगों के हादसों का शिकार होने के कारण गृह मंत्री ने पुलिस को मांझा बेचने और उससे पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 

चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ कर रही पुलिस

पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. एमजी रोड पुलिस ने एक व्यापारी को चाइनीज मांझा बेचते पकड़ा. पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है. आने वाले दिनों में और भी सख्ती बरती जाएगी. पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझे को बेचते या फिर पतंग उड़ाते कोई भी व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

डीसीपी धमेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि थाना एमजी रोड पर चाइनीज मांझा बेचने वाले 2 व्यापारियों पर रासुका लगाया गया है. जो डोर प्रतिबंधित थी, ये व्यापारी उसे बेच रहे थे. उन्होंने बताया कि फिरोज खां के अलावा उसके साथी पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
Advertisement