scorecardresearch
 

इंदौर: सब्जी बेच रही महिला ने ठेले के आगे से कार हटाने को कहा तो डॉक्टर ने पिटवाया, वीडियो वायरल

इंदौर (Indore) में सब्जी बेच रही एक महिला ने कार सवार डॉक्टर से ठेले के आगे से कार हटाने को कह दिया तो डॉक्टर गुस्से से ​तमतमा गए. आरोप है कि डॉक्टर ने क्लिनिक से अपने कर्मचारियों को बुलाया और महिला व उसके बेटे को जमकर पिटवाया. सब्जी भी सड़क पर फिंकवा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 3 गिरफ्तार.   (Photo: Video Grab)
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 3 गिरफ्तार. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुस्साए डॉक्टर ने क्लिनिक से कर्मचारियों को बुलाया
  • मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 3 गिरफ्तार
  • सड़क पर फिंकवा दी आलू-प्याज की सब्जी

इंदौर में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक MBBS डॉक्टर ने गुस्से में महिला का आलू-प्याज का ठेला पलटवा दिया. उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है. जांच की जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला और उसके बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने डॉक्टर से ठेले के आगे से कार हटाने को कह दिया था. इससे नाराज डॉक्टर ने अपने क्लिनिक से कर्मचारियों को बुलाकर पहले मां-बेटे को पिटवाया, फिर आलू-प्याज रोड पर फेंक दिए.

इंदौर की यह घटना शनिवार रात भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की है. यहां आलू-प्याज का ठेला लगाने वाली द्वारिका बाई और उसके बेटे राजू को क्लिनिक के संचालक डॉ. अनिल घई ने पिटवा दिया. इसका वीडियो अब सामने आया है. सब इंस्पेक्टर थानां भवरकुआं डी एस चौहान ने कहा कि हमने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. डॉक्टर के बारे में जांच की जा रही है कि उन्होंने सब्जी वाली महिला के साथ मारपीट की थी.

Advertisement

बता दें कि कुछ रोज पहले भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. वहां घर के बाहर खड़ी कार से ठेला टच हो जाने पर महिला प्रोफेसर ने फल का ठेला पलटा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement