scorecardresearch
 

गिरफ्त में गुलेल गैंग के शातिर चोर, गुलेल से कार का शीशा तोड़ उड़ा लेते थे बैग

पुलिस के मुताबिक अगर किसी गाड़ी में इनको बैग रखा हुआ मिल जाता तो फिर इनका कोई एक साथी कहीं दूर से बैठकर गुलेल से कार के शीशे पर निशाना लगा था और वह गुलेल से मारकर कार का शीशा तोड़ देता था फिर दूसरा शख्स बैग उड़ा ले जाता था.

Advertisement
X
पुलिस ने गुलेल गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गुलेल गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने गुलेल गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • गुलेल से कार का शीशा तोड़कर किया करते थे चोरियां
  • बदमाशों के पास से बरामद हुए कई लैपटॉप और फोन

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने गुलेल गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए कई सारे लैपटॉप और महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इतना ही नहीं कई सारे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी इन चोरों के पास से बरामद हुए हैं. यह लोग बिना नंबर प्लेट की ऑटो से चलते थे और सड़क के किनारे किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अगर किसी गाड़ी में इनको बैग रखा हुआ मिल जाता तो फिर इनका कोई एक साथी कहीं दूर से बैठकर गुलेल से कार के शीशे पर निशाना लगा था और वह गुलेल से मारकर कार का शीशा तोड़ देता. उसके बाद यह लोग चुपचाप थोड़ी देर तक इंतजार करते और उसके बाद इनका दूसरा साथी जाता और कार खोलकर बैग लेकर फरार हो जाता था.

जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को सिरी फोर्ट इलाके से एक शख्स ने डिफेंस कॉलोनी इलाके में थाने शिकायत दी थी कि उन्होंने सिरी फोर्ट रोड पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी, कार की सीट पर उनका लैपटॉप बैग था. जिसमें लैपटॉप के साथ-साथ आईपैड भी था. वो जब थोड़ी देर बाद कार के पास आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार की साइड का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि इस तरीके के कई मामले सामने आए थे. जिसके बाद इसमें दूसरे थानों को भी जांच में शामिल कर लिया गया. कई सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो पुलिस को पता लगा कि जो चोर थे वह ऑटो से मौके पर आए थे. लेकिन ऑटो का नंबर प्लेट गायब था.

जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने आसपास के रूट का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. पुलिस ने करीबन 5 किलोमीटर रूट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तब जाकर पता लगा कि इस तरह का ऑटो संगम विहार और खानपुर के इलाके में ज्यादा चलता है. इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में अपने मुखबिरों से जब संपर्क किया तो पुलिस को पता लगा कि इस तरीके के ऑटो में जाकिर नाम का एक शख्स घूमता है. इसके बाद पुलिस ने संगम विहार से जाकिर को गिरफ्तार कर लिया.

जाकिर से पूछताछ के बाद पुलिस को दो और आरोपियों के नाम पता लगा, और पुलिस ने उन दो आरोपियों को भी संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के पास से पुलिस ने कई लैपटॉप, आईपैड और इसके अलावा कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए हैं. लैपटॉप और आईपैड के एसेसरीज भी इनके पास से मिले हैं.
 
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह सारा सामान ये लोग मुकेश नाम के शख्स को बेच दिया करते थे. इसके बाद पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान के अलावा एक रिवाल्वर और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस तरीके के कई सारे चोरी के मामलों में यह लोग शामिल रहे हैं. पुलिस को बदमाशों के पास से एक गुलेल भी मिला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement