scorecardresearch
 

दिल्ली: नेशनल मीडिया सेंटर में मिला नवजात का शव, यमुना से रेत ढुलाई में साथ आने का शक

नवजात बच्चे के हाथ में अस्पताल का टैग बंधा हुआ था. लिहाजा ये कयास लगाया जा रहा है कि यमुना किनारे से लाए गए रेत में नवजात दबा होगा जो रेत के साथ आ गया.

Advertisement
X
नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप (फाइल फोटो)
नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेशनल मीडिया सेंटर के अंदर मिली नवजात बच्चे की लाश
  • रेत के अंदर छिपा था नवजात बच्चे का शव
  • ट्रक में भरकर यमुना से लाया गया था रेत

दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर के अंदर रेत में एक नवजात बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. नवजात बच्चे का शव रेत से भरे ट्रक में मिला है. नवजात बच्चे के हाथ में अस्पताल का टैग बंधा हुआ था. लिहाजा ये कयास लगाया जा रहा है कि यमुना किनारे से लाए गए रेत में नवजात दबा होगा जो रेत के साथ आ गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई बार नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत होने या डिलीवरी करवाने के दौरान हुई मौत के बाद, परिवार बच्चे को यमुना किनारे दफना आता है. इसलिए मुमकिन है यमुना से रेत की खुदाई के दौरान बच्चे की डेड बॉडी भी ट्रक में वापस आ गई. 

पोस्टमॉर्टम के लिए बोरी में डाल कर लाया बेटे का शव

वहीं एक अन्य मामले में, बिहार के कटिहार जिले में एक बेबस पिता अपने 14 साल के मासूम बेटे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए प्लास्टिक की बोरी में डालकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चला. तीन किलोमीटर के बाद उसे जाने का दूसरा साधन मिल पाया. इसके बाद वह शव लेकर थाने पहुंचा. मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कही है. 

Advertisement

यह घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 14 साल का बेटा हरिओम नाव से गंगा नदी पार करते समय गहरे पानी में गिर गया था. नाविकों ने पानी में उसकी तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल सका.

बेबस पिता ने इस घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दे दी थी. जवानी की दहलीज पर खड़े बेटे को खोने से गमगीन पिता को भला कहां चैन आता. लेरू पुत्र की तलाश में जुटा रहा. इसी बीच लेरू को भागलपुर जिले के ही बटेश्वर स्थान के समीप गंगा किनारे शव देखे जाने की बात पता चली जिसे किसी ने लावारिस समझकर फिर से नदी में बहा दिया.

पुत्र को खोने से बेचैन पिता ने आखिरकार फिर पता लगा लिया कि बेटे का शव बहकर कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया में गंगा नदी के किनारे पड़ा है. लेरू ने इसकी जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी. भागलपुर जिले के गोपालपुर और कटिहार के कुर्सेला थाने की पुलिस शव की सूचना पर खेरिया गंगा घाट पहुंची. गंगा किनारे क्षत-विक्षत शव पड़ा था, जिसे कुत्तों ने नोंच खाया था. दांत, सिर के पीछे निशान और पैंट से लेरू ने उसकी पहचान अपने बेटे हरिओम के रूप में की.

Advertisement

शव की पहचान हो जाने के बाद पुलिस विभाग की संवेदनहीनता सामने आई और साथ ही सामने आईं मानवता को शर्मसार करती हुई तस्वीरें. दोनों ही थानों की पुलिस लेरू और उसके परिजनों से शव लेकर थाने आने को कह चली गई. 14 साल के बेटे का कंकाल मात्र देखकर कलेजा ऐसे ही फट रहा था, बेबस पिता पर मुसीबत का नया पहाड़ टूट पड़ा. बेटे के कंकाल को थाने तक ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तब मजबूर पिता उसे प्लास्टिक के बोरे में भर पैदल ही थाने के लिए चल पड़ा. बोरे में बेटे का शव लेकर करीब तीन किलोमीटर पैदल चल वह कुर्सेला बाजार तक पहुंचा. कुर्सेला बाजार में किसी की नजर पड़ी तो लेरू को शव लेकर थाने जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया, तब वह गोपालपुर थाने पहुंचा.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement