गोवा में पिछले हफ्ते हुए कामाक्षी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या एक फिल्म से प्रेरित होकर की थी. फिर उसने दोस्त की मदद से शव को ठिकाने लगाया. पुलिस ने पिछले शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.
दरअसल, पिछले हफ्ते गोवा के पोरवोरिम में तीसरी मंजिल पर रहने वाली कामाक्षी की उसके एक्स बॉयफ्रेंड प्रकाश ने उसके ही फ्लैट में हत्या की थी. वह पिछले डेढ़ साल से उसके साथ रिश्ते में थी. मगर, किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों का संबंध टूट गया था.
आरोपी ने दोस्त की मदद से शव को लगाया ठिकाने
30 अगस्त को प्रकाश पूर्व गर्लफ्रेंड कामाक्षी के फ्लैट पर उससे मिलने गया था. जहां दोनों में विवाद हुआ था. इससे गुस्साए प्रकाश ने कामाक्षी पर 30 बार चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त निरुपदी कडकल की मदद से शव को ठिकाने लगाया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके पूरे मामले की छानबीन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिर दोनों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड पर लिया.
आरएक्स 100 फिल्म देखकर वारदात को दिया अंजाम
इस मामले में एसपी निधिन वालसन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पूरी योजना बनाकर पूर्व गर्लफ्रेंड की हत्या की. आरोपी ने दक्षिण भारतीय फिल्म 'आरएक्स 100' से प्रेरणा लेकर वारदात को अंजाम दिया. फिर दोस्त की मदद से शव को कार में डालकर करीब 80 किलोमीटर की यात्रा करके महाराष्ट्र के अंबोली घाट पहुंचा.
इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को 40/50 फीट गहरी घाटी में फेंक दिया. साथ ही पुलिस को इस मामले में गुमराह करने के लिए कामाक्षी के मोबाइल को फेंक दिया.