scorecardresearch
 

अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-युगल ने भागकर रचाई शादी, पुल‍िस से गुहार लगाते हुए बनाया वीड‍ियो

एक ही गांव के दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली. उसके बाद पुलिस से गुहार लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीड‍िया पर शेयर किया. लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ही गांव के अलग-अलग समुदाय से है कपल
  • प्रेमिका ने किसी को टॉर्चर न करने की पुलिस से गुहार लगाई

उत्तर प्रदेश में धर्म व मजहब के बंधन को तोड़ते हुए देवरिया की मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने घर से भागकर शादी कर ली है. इनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो थानाध्यक्ष से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह बालिग हैं और सात साल से रिलेशन में थे. वीडियो में मर्जी से भागकर शादी करने की भी बात कही गई है.

Advertisement

लड़की यह कहती दिखाई दे रही है कि लड़के यानी उसके हसबैंड ने उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की है, लिहाजा इस मामले में किसी को टॉर्चर न किया जाए. उसके पति के घरवालों को परेशान न किया जाए.

वहीं, दूसरी तरफ लड़की के पिता ने थाना गौरीबाजार में आईपीसी की धारा 366 के तहत युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है.

लड़की के प‍िता ने कराया केस दर्ज 

गौरतलब है कि थाना गौरीबाजार ग्राम इंदुपुर निवासी एक कपल 21 सितंबर को घर से भाग गए. इसकी सूचना लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने लड़के के खिलाफ तहरीर दी जिसमें अपनी बेटी को एमए की छात्रा बताया. शिकायत में लिखा गया है कि लड़की की उम्र 22 वर्ष है, उसको शादी की नीयत से लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है जिसके आधार पर पुलिस ने 366 के तहत केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

इसके बाद 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो वायरल होने लगा जिमसें यह प्रेमी युगल शादी के जोड़े में पुलिस से गुहार लगाते दिखाई दे रहा है.

इस पूरे मामले में एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर वायरल वीड‍ियो की प्रमाणिकता की भी जांच की जाएगी. पुलिस प्रेमी युगल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है कि आखिर यह वीड‍ियो कहां का है और किस नम्बर से शेयर किया गया है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी है. 

 

Advertisement
Advertisement