scorecardresearch
 

UP: इंटरनेशनल गौ तस्कर और गैंगस्टर अकबर बंजारा की 6 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जब्त, मेरठ पुलिस की कार्रवाई

मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए अकबर बंजारा की 6 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस ने कोठी के बाहर नोटिस लगा दिया है. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. मेरठ पुलिस ने अब तक बंजारा गैंग की 45 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की.

Advertisement
X
कार्रवाई करते हुए पुलिस
कार्रवाई करते हुए पुलिस

मेरठ पुलिस ने इंटरनेशनल गौ तस्कर और गैंगस्टर अकबर बंजारा की संपत्ति जब्त कर ली है. पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए उसकी 6 करोड़ 30 लाख रुपए के तीन मंजिला मकान को जब्त किया है. मेरठ पुलिस अब तक बंजारा गैंग की 45 करोड़ से ऊपर की संपत्ति को जब्त कर चुकी है.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के फलावदा का रहने वाला अकबर बंजारा इंटरनेशनल गौ तस्कर था. पुलिस ने उसके ऊपर ढाई लाख रुपए का इनाम रखा था. वह पिछले साल मेरठ में अपने दो भाइयों सलमान बंजारा और शमीम बंजारा के साथ पकड़ा गया. फिर असम में पुलिस से भागने के दौरान अकबर और सलमान मुठभेड़ में मारे गए.

घर के बाहर लगा नोटिस

इसके बाद मेरठ पुलिस लगातार बंजारा गैंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गौ तस्करी के साथ-साथ फलावदा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत शमीम पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसके घर के बाहर नोटिस भी लगा दिया है.

इसके साथ ही आज सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-10 स्थित 6 करोड़ 30 लाख के मकान को जब्त किया गया है. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

Advertisement

मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया, "अकबर बंजारा के खिलाफ पहले थाना फलावदा में एक मामला दर्ज किया गया था. पिछले साल असम में मुठभेड़ में वह मारा गया था. उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी. लगातार इस गैंग की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है."

अब-तक 45 करोड़ की संपत्ति जब्त

उन्होंने आगे बताया, "आज थाना नौचंदी क्षेत्र में अकबर बंजारा के 6 करोड़ 30 लाख रुपए के 3 मंजिला मकान को जब्त किया गया है. इस मामले में गैंग के अन्य सदस्य की भी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. अब तक इस मामले में बंजारा गैंग की 45 करोड़ से ऊपर की संपत्ति को जब्त किया गया है."

Advertisement
Advertisement