scorecardresearch
 

विदेशी लड़की से शादी! मैट्रिमोनियल साइट पर यूं ठग लेता था गैंग, नाइजीरियन मास्टरमाइंड अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को फंसाकर उनके साथ ठगी करता था. पुलिस ने इस गिरोह के नाइजीरियन मास्टरमाइंड को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
गैंग के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी व गिरफ्त में नाइजीरियन. (Photo: Aajtak)
गैंग के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी व गिरफ्त में नाइजीरियन. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सामने आया मामला
  • 4 भारतीय और 4 विदेशी सिम, एक पासपोर्ट व वीजा बरामद
  • मैट्रिमोनियल साइट व फेसबुक पर लोगों को फंसाते थे ठग

मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया पर लोगों को जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इंटरनेशनल गैंग के नाइजीरियन मास्टरमाइंड 27 वर्षीय औंगस स्टेनली को अरेस्ट किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी 2022 को वीजा खत्म होने के बाद भी औंगस स्टेनली जवाहर पार्क थाना नेब सराय (नई दिल्ली) में अवैध रूप से रह रहा था. साइबर क्राइम थाना प्रयागराज रेंज ने नाइजीरियन मास्टरमाइंड को सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन ठगों के बारे में पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य तलाकशुदा, बुजुर्ग व हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाते थे.

गैंग के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी व गिरफ्त में नाइजीरियन. (Photo: Aajtak)
आरोपी के पास से बरामद किया गया सामान.

पुलिस का कहना है कि विदेशी महिला से शादी का झांसा देकर ये लोग ठगी को अंजाम देते थे. प्रोफाइल पर विदेशी लड़की की फेक फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद अश्लील चैटिंग शुरू करते थे. इसके बाद जब लोग शादी के लिए तैयार जाते थे तो ठग उससे कहते थे आपके लिए महंगा तोहफा भेजा है.

इसके कुछ दिन बाद गैंग के सदस्य कस्टम अधिकारी बनकर पीड़ित को फोन करते थे कि आपका गिफ्ट विदेश से आया है जो काफी महंगा है. इसके बाद कस्टम शुल्क जमा करने के नाम पर और विदेश जाने के लिए वीजा पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसे की मांग करते थे.

Advertisement

पुलिस से बचने के लिए गैंग के लोग प्रोफाइल विदेश में बनवाते हैं. गैंग के सदस्य भारत में भी विदेश का ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं. पुलिस गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस नाइजीरियन मास्टरमाइंड को रिमांड पर लेकर अग्रिम जांच करेगी.

इस मामले में लगभग 20 लाख की ठगी हो चुकी है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास तीन मोबाइल फोन व एक टैबलेट बरामद किया गया है. चार भारतीय और चार विदेशी सिम कार्ड, एक पासपोर्ट व वीजा, रुपए के लेनदेन की डायरी बरामद की गई है.

Advertisement
Advertisement