scorecardresearch
 

ईरानी गैंग का पर्दाफाश, नकली पुलिसवाले बनकर बुजुर्ग महिलाओं से करते थे लूटपाट

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली पुलिसवाले बनकर बुजर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे और उनसे लूटपाट करते थे. पुलिस ने इस ईरानी गैंग के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है. उस पर पहले से ठगी के कई मामले दर्ज थे.

Advertisement
X

दिल्ली में बुजुर्ग महिलाओं और विदेशी नागरिकों को नकली पुलिस वाला बनकर लूटने वाले ईरानी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Advertisement

पुलिस की वर्दी, पुलिस का डंडा लिए हुए लुटेरों का यह ईरानी गैंग खासतौर से दिल्ली में बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस वाला बनकर लूटपाट करते थे, दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग के सरगना सिकंदर अली उर्फ साजिद को भी गिरफ्तार किया है. उस पर ठगी और लूट के 21 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

ईरानी गैंग के दूसरे सदस्य अकबर अली उर्फ कबीर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर 11 मामले दर्ज हैं. द्वारका डीसीपी हर्ष वर्धन के मुताबिक 4 दिसंबर को द्वारका सेक्टर, 18, 12 और 4 में अलग-अलग शिकायत मिली थी. 

उन्होंने कहा, सभी शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिलाएं थीं जिन्होंने बताया की 3-4 लड़के उनके पास आए, सभी ने खुद को पुलिसवाला बताया और कहा की इलाके में रॉबरी और मर्डर की वारदात हुई और बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझा कर उनके महंगे गहने और कंगन लूटकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस ने जांच के बाद सिकंदर अली उर्फ साजिद को नोएडा से गिरफ्तार किया, सिकंदर ईरानी गैंग का सरगना है और मुंबई-भिवंडी के ईरानी कालोनी का रहने वाला है, सिकंदर पर कई मामले दर्ज हैं. 

सिकंदर ने मुंबई और दिल्ली में खुद को पुलिसवाला बताकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार सिकंदर अली भी मुंबई के ईरानी कालोनी का रहने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement