scorecardresearch
 

ISI के इशारे पर टारगेट किलिंग कराने वाले सुख बिकरीवाल को दुबई में किया गया डिटेन

कल दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया था कि सुख बिकरीवाल ने दुबई में बैठकर आईएसआई के इशारे पर पंजाब में बलविंदर संधू की हत्या करवाई थी.

Advertisement
X
गैंगस्टर सुख बिकरीवाल (फाइल फोटो-IndiaToday)
गैंगस्टर सुख बिकरीवाल (फाइल फोटो-IndiaToday)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरफ्तार आतंकियों ने लिया था सुख बिकरीवाल का नाम
  • सुख बिकरीवाल का नाम आते ही दुबई में छापेमारी

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने वाले गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को दुबई में डिटेन किया गया है. कल दिल्ली पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया था कि सुख बिकरीवाल ने दुबई में बैठकर आईएसआई के इशारे पर पंजाब में बलविंदर संधू की हत्या करवाई थी.

Advertisement

आज तक/इंडिया टुडे के पास सुख बिकरीवाल की एक्सक्लूसिव तस्वीर है. दुबई में उसका हुलिया बदल चुका है. पगड़ी बांध ली है. दाढ़ी बढ़ा ली है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद भारतीय एजेंसियों ने दुबई में सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की थी. इसके बाद उसके डिटेन किया गया है.

सुख बिकरीवाल ने बदला अपना हुलिया

आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसमें तीन आतंकी कश्मीर और दो पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, इस्लामिक और खालिस्तानी आतंक का ये नया कनेक्शन बेहद घातक है. इनके आका पाकिस्तान और खाड़ी देशों में बैठे हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आतंक के ये आका भारत के खिलाफ़ खालिस्तानी आंदोलन को हवा देना चाहते हैं और इसके लिए दुबई में छिपा बैठा गैंग्स्टर सुख बिकरीवाल आईएसआई का मोहरा बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का रंजीत नीटा सेल्फ स्टाइल डॉन है. रंजीत नीटा ने बिकरीवाल को टारगेट किलिंग सौंपी थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कहा जा रहा है कि सुख बिकरीवाल ने ही दिल्ली में पकड़े गए पंजाब के दोनों आतंकियों को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले बलविंदर सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. यानी बलविंदर सिंह की हत्या की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी ताकि यहां अमन-चैन को खराब किया जा सके.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए पांचों आतंकी नारको टेररिज्म से जुड़े थे, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही थी. ये पाचों आतंकी नारको टेररिज़्म के ज़रिए नारकोटिक्स की डील भी करते थे. जो पैसा आता था उसे आतंकियों तक भेजते थे और इस पैसे का इस्तेमाल टारगेट किलिंग में होता था.

 

Advertisement
Advertisement