इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बीते कई दिनों से खूनी संघर्ष जारी है. इस बीच यूपी के आजमगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर घरों और गाड़ियों पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर उसे समर्थन देने की वकालत करने वाली पोस्ट डाल दी. जिसके चलते पुलिस ने माहौल खराब होने का हवाला देते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, ये मामला आजमगढ़ के सरायमीर थाना के कस्बे का है. यहां एक युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष में फिलिस्तीनियों का साथ देने की अपील की. युवक ने फेसबुक पर लोगों से घरों और गाड़ियों पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर उसका समर्थन करने की बात कही. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक पर मुकदमा संख्या 73/21 धारा 505(2) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि युवक यासिर अख्तर चूड़ी हार कस्बा का रहने वाला है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर उसने फिलिस्तीन का समर्थन देने के लिए अपने घरों-गाड़ियों पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने की अपील करते सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. इसकी सूचना पुलिस को हुई तो तत्काल प्रभाव से इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की थी कि जो भी शख्स इजरायल और फिलिस्तीन के मसले पर यहां माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलिस्तीन व इजरायल के मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि उसकी नजर सोशल मीडिया व हर संवेदनशील जगहों पर है.