scorecardresearch
 

गाजा में इजरायली सेना ने आतंकी साजिश किया नाकाम, वेस्ट बैंक में मारे गए 20 आतंकवादी

इजरायली डिफेंस फोर्सेज वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑपरेशन चला रही है. इस बार वेस्ट बैंक के हेब्रोन में भी इजरायली सेना का कहर टूटा, जबकि जेनिन, तुल्कर्म, और जॉर्डन वैली में पहले से ही IDF का अभियान जारी है. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में आतंकियों की एक साजिश को भी नाकाम कर दिया है.

Advertisement
X
इजरायली डिफेंस फोर्सेज वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑपरेशन चला रही है.
इजरायली डिफेंस फोर्सेज वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑपरेशन चला रही है.

इजरायली डिफेंस फोर्सेज वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑपरेशन चला रही है. इस बार वेस्ट बैंक के हेब्रोन में भी इजरायली सेना का कहर टूटा, जबकि जेनिन, तुल्कर्म, और जॉर्डन वैली में पहले से ही IDF का अभियान जारी है. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में आतंकियों की एक साजिश को भी नाकाम कर दिया है.

Advertisement

गाजा के वेस्ट बैंक में इजरायली सेना का जमकर कहर टूट रहा है. हेब्रोन, तुल्कर्म, जेनिन और जॉर्डन वैली में इजराल डिफेंस फोर्सेज जमीन और हवा के रास्ते जबरदस्त हमलों को अंजाम दे रही है. इजरायल का दावा है कि उसने अपने अभियान में 20 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. कई संदिग्धों को पकड़ा है. शुक्रवार को जेनिन में हमास के एक कंमाडर को भी इजरायली सेना ने मार गिराने का दावा किया.

एक तरफ जहां जमीनी रास्ते से वेस्ट बैंक में इजरायली सेना अपना ऑपरेशन चला रही है. वहीं शनिवार को जेनिन के ऊपर इजरायली सेना के हेलिकॉप्टर मंडराते नजर आए. इस बीच शनिवार को ही इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने उस कार की तस्वीरें जारी की है, जिसमें बम विस्फोट कर इजरायली सेना को दहलाने की साजिश थी. इजरायली सेना ने संदिग्ध को मौके पर ही मार गिराया है. इस दौरान इजरायली सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं.

Advertisement

वेस्ट बैंक में इजरायली ऑपेरशन से लोगों में बेहद नाराजगी है. क्योंकि गाजा में इजरायली सेना के 11 महीनों के ऑपरेशन के दौरान वेस्ट बैंक में भी IDF के ऑपरेशन में 660 से ज्यादा लोगों और लड़ाकों की मौत हो चुकी है. गाजा पट्टी में हमास और इजरायली सेना के बीच जंग अपने चरम पर है. इजरायल गाजा के अलग-अलग शहरों पर हर रोज कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को आईडीएफ ने वेस्ट बैंक के जेनिन में हमास के एक प्रमुख कमांडर को मार गिराया. 

एक संयुक्त अभियान इजरायल ने हमास के जेनिन प्रमुख वासेम हेजम को उस वक्त मार दिया, जब वो एक ट्रक में अपने साथी लड़ाकों के साथ जा रहा था. इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार, वासेम हेजम इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वो गोलीबारी और बमबारी हमलों की योजनाएं बनाता था. इसी के साथ मध्य गाजा में एक अपार्टमेंट पर हुए इजरायली हमले में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी.  

उधर, गाजा में पोलियो अभियान की शुरूआत हो गई है. नासेर अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन अपने-अपने बच्चों के साथ अस्पताल में पहुंचे ताकि वो अपने बच्चों को पोलिया जैसी घातक बीमारी से बचा सकें. पूरे गाजा में तीन दिनों तक बेहद कठिन पोलियो टीका अभियान चलेगा. इस दौरान करीब 6 लाख 40 हजार से ज्यादा 10 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलिया का टीका लगाया जाएगा. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर चौथे दिन भी अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

25 सालों में पहली बार गाजा में पोलियो को पहला मामला सामने आया है. इसके बाद से ही गाजा में पोलिया अभियान चलाने की मांग की जा रही थी. इस पर आखिरकार हमास और इजरायल सरकार के बीच मानवीय संघर्ष विराम समझौते की सहमति बनी सकी. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने गाजा में पोलियो अभियान की आधिकारिक शुरूआत की है. अब लगातर तीन दिनों तक हर रोज करीब 8 घंटे तक संघर्ष विराम रहेगा. बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement