scorecardresearch
 

जहांगीरपुरी हिंसाः कोर्ट ने अंसार समेत चार आरोपियों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों को शनिवार को दिल्ली की अदालत ने वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश किया. आरोपियों की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दलील दी कि उन्हें पूछताछ के लिए और वक्त चाहिए.

Advertisement
X
जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद एक तस्वीर
जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद एक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी
  • जहांगीरपुरी हिंसा 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए थे

हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के 5 आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट ने जिन आरोपियों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है उसमें अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू चिकना, दिलशाद व अहीर शामिल हैं.

Advertisement

इन सभी आरोपियों पर पहले ही गृह मंत्रालय द्वारा रासूका (NSA) लगाया जा चुका है. शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के आरोपी सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू चिकना, दिलशाद व अहीर समेत 9 आरोपियों की रोहिणी अदालत में वर्चुअल पेशी कराई. 

वर्चुअल पेशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने अदालत के सामने दलील दी कि मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए अभी और पूछताछ होनी बाकी है, जिससे साजिश में शामिल अन्य आरोपियों का पता लग सके. क्राइम ब्रांच की ओर से कोर्ट में कहा गया कि इस मामले की जांच के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल और अन्य जगहों पर जाना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए वक्त दिया जाए. पुलिस ने जांच संबंधित अन्य दलीलों का हवाला देते हुए कोर्ट से इन आरोपियों की 8 दिन की पुलिस रिमांड मांग की.

Advertisement

पुलिस की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने एनएसए के तहत गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों (अंसार, सलीम चिकना, इमाम शेख उर्फ सोनू चिकना, दिलशाद व अहीर) को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने हिंसा के 3 अन्य आरोपियों को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर कुछ लोग शोभायात्रा लेकर निकल रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया था. पथराव के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क गई थी. इसमें आठ पुलिसकर्मियों समेत कुल नौ लोग घायल हुए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त अस्थाना ने ईडी को 21 अप्रैल को पत्र लिखकर हिंसा के पीछे के वित्तीय एंगल की जांच करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः-

जहांगीरपुरी हिंसा: अवैध कमाई, BMW, गैंग में कौन-कौन? अंसार की कुंडली खंगाल रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली हिंसाः अंसार से 3 घंटे स्पेशल पूछताछ, पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने दिए ये ऑर्डर

 


 

Advertisement
Advertisement