scorecardresearch
 

J-K: वर्ल्ड कप में PAK की जीत का मनाया था जश्न, नौकरी से निकाली गई OT टेकनीशियन

टी-20 वर्ल्ड कप- में भारत के खिलाफ पाक की जीत से देश बहुत निराश हुआ था. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो पाक की इस जीत पर खुश हुए थे. उन्हीं में से जम्मू- कश्मीर में रजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की ओटी तकनीशियन साफिया मजीद भी थीं. पाक की जीत पर खुशी जाहिर करने का स्टेटस डालने पर साफिया को नौकरी से निकाल दिया गया है.

Advertisement
X
Cricket Match
Cricket Match
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नौकरी से निकाली गई मेडिकल कॉलेज की OT तकनीशियन
  • पाक की जीत पर डाला था व्हाट्सऐप स्टेटस

जम्मू- कश्मीर में रजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने अपने यहां ओटी टेक्नीशियन, साफिया मजीद की नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल साफिया ने हाल ही में टी -20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का जश्न मनाते हुए एक व्हाट्सएप स्टेटस डाला था. आदेश में साफिया की इस हरकत को राष्ट्रद्रोह बताया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार हुई थी उदयपुर की टीचर

गौरतलब है कि बीते रविवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया की हार से जहां पूरा भारत निराश हुआ वहीं साफिया की तरह देश में ही रहने वाले कुछ लोग भारत की हार पर खुश होते दिखे. इन्हीं में से एक राजस्थान के उदयपुर की एक स्कूल टीचर भी थीं. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो के साथ वॉट्सऐप पर 'हम जीत गए' जैसे स्टेटस अपलोड किए थे. नफीसा अटारी नाम की ये टीचर उदयपुर के खेलगांव में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका थी.

टीचर के इस स्टेटस को बच्चों के पेरेंट्स ने देखा तो बवाल मच गया. बच्चों के माता पिता कहने लगे कि ये हमारे बच्चों को क्या शिक्षा देगी?  इस महिला टीचर को इस हरकत के लिए पहले स्कूल से निकाला गया और फिर गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement

'भारत को पाक बना देंगे' लिखने वाला गिरफ्तार

इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर में भी एक युवक को पाकिस्तान प्रेम महंगा पड़ गया. इसी मैच में पाक टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर 'भारत को पाक बना देंगे' लिखने वाले इस शख्स को जोधपुर के पीपाड़ कोर्ट ने जेल भेज दिया. दरअसल,  अब्दुल रशीद ने टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार पर खुशी दिखाते हुए 'पाकिस्तान वॉन' का स्टेटस लगाया था. लेकिन जब उसके स्टेटस को लोगों ने देखा तो बवाल मच गया. लोगों के जवाब में उसने कहा कि वह पाकिस्तान की जीत पर बहुत खुश है और 'भारत को पाक बना देंगे' का रिप्लाई भी किया.

 

Advertisement
Advertisement