जम्मू संभाग के रामबन जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने अलकायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अमीरूद्दीन खान के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
गौरतलब है कि पुलिस को जिले में आतंकी के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर टीम ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकी को धर दबोचा. उसके पास से एक चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद हुआ है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. बीते महीने शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का था. इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया था. मारे गए आतंकी की पहचान नौपोरा बसकुचान के रहने वाले नसीर अहमद भट्ट के रूप में हुई थी.
कोलकाता में भी पकड़ा गया अलकायदा का आतंकी
इससे पहले रविवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दक्षिण 24 परगना से अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. 20 साल के इस आतंकी की पहचान मोनिरुद्दीन खान के रूप में हुई.
एसटीएफ को दक्षिण 24 परगना में सक्रिय आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें मोनिरुद्दीन खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
अलकायदा का सदस्य है मोनिरुद्दीन
एसटीएफ का कहना है कि मोनिरुद्दीन खान अलकायदा का सक्रिय सदस्य है. वह आतंकी संगठन को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करता रहा है. केस दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से उसे 14 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.