scorecardresearch
 

J-K: आरोपी को जेल से रिहा करवाने के लिए बीजेपी नेता और सरपंच ने मांगी रिश्वत, गिरफ्तार

बांदीपोरा में बीजेपी नेता अब्दुल रहमान टिकरी और सरपंच मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि एक कैदी को जेल से रिहा करवाने के लिए इन दोनों ने रिश्वत की मांग की थी.

Advertisement
X
रिश्वत के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
रिश्वत के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला को अपने भाई को करवाना था रिहा
  • बीजेपी बोली- कानून करेगा अपना काम

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा से बीजेपी नेता अब्दुल रहमान टिकरी और सरपंच मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला ने आरोप लगाया था कि उनके भाई को जेल से रिहा करवाने के लिए बीजेपी नेता और सरपंच ने पैसों की मांग की थी. ऐसे में उस महिला ने पुलिस में जा शिकायत दर्ज करवाई और दोनों की गिरफ्तारी हो गई.

Advertisement

बताया गया है कि अब्दुल रहमान बांदीपोरा में बीजेपी का जिला अध्यक्ष है, वहीं लंबे समय से मुश्ताक अहमद सरपंच है. पीड़ित महिला के मुताबिक उनके भाई लंबे समय से जेल में बंद हैं और उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में उनकी तरफ से बीजेपी नेता अब्दुल रहमान से मदद मांगी गई थी. तब वहां पर सरपंच मुश्ताक अहमद भी मौजूद थे. लेकिन मदद करने के बदले में बीजेपी नेता और उस सरपंच ने रिश्वत मांगी. अभी के लिए पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है. बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और कानून अपना काम करने वाला है. ऐसे में अभी इस मामले को लेकर बीजेपी खुलकर बोलने से बच रही है. वैसे पुलिस द्वारा भी अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि जांच जारी है और उपयुक्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

PTI की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement