Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में हेरोइन बेच रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से हेरोइन और हजारों रुपये की नकदी बरामद की है. अब पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है.
डोडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नशीले पदार्थ की बिक्री के संबंध में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक दंपति शहर के बस स्टैंड पर ड्रग्स बेच रहे हैं. वे दोनों युवाओं को टारगेट कर रहे हैं और उन्हें नशे की लत में फंसा रहे हैं.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहले जानकारी की पुष्टि की और फिर जाल फैला कर हेरोइन बेचने वाले कपल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान जुनैद कयूम और उसकी पत्नी शफिया तबस्सुम के रूप में हुई है. ये दोनों मिलकर नशे का कारोबार कर रहे थे.
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक विशेष जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से हेरोइन और 45,460 रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.