scorecardresearch
 

आतंकी को साथ लेकर हथियार बरामद करने की गई पुलिस, राइफल छिनाकर सर्च पार्टी पर कर दिया हमला, जवाबी कार्रवाई में मारा गया

जम्मू-कश्मीर में बॉडर पर जवानों की कड़ी निगरानी के चलते अब आतंकी ड्रोन के जरिए अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद पहुंचार रहे हैं. इसके बाद घाटी में आतंकी संगठनों से जुड़े हैंडलर इन हथियारों का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए कर रहे हैं. अरनिया सेक्टर में भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें से कुछ चीन में बने हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किए हथियार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किए हथियार

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर के फ्लांय मंडाल में पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. हथियार वसूली अभियान के दौरान पुलिस जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अली हुसैन उर्फ ​​कासिम उर्फ जहांगीर की निशानदेही पर इन हथियारों को रिकवर किया है. ड्रोन के जरिए हथियारों को भारतीय सीमा में गिराया गया था. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस के जवानों को विस्फोटक का एक पैकेट मिला. जवान जब उसे खोल रहे थे तभी आतंकी ने एक जवान की सर्विस राइफल छीन ली. इसके बाद उसने पार्टी पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने की कोशिश की.

हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आतंकी भी घायल हो गया. जख्मी दोनों लोगों को जीएमसी जम्मू ले जाया गया, जहां आतंकी ने दम तोड़ दिया. आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. बम निरोधक दस्ते की मदद से बरामद पैकेट की जांच की गई है.

पैकेट में मिले विस्फोटक की बम निरोधक दस्ता ने की जांच

कई कारतूस, चाइनीज ग्रेनेड भी हुए बरामद

जानकारी के अनुसार सर्च अभियान के दौरान 1 एके राइफल, 1 एके मैगजीन, 40 एके कारतूस, 1 पिस्टल स्टार, 2 मैगजीन पिस्टल, 9 एमएम के 10 पिस्टल कारतूस और दो स्मॉल चाइनीज ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

Advertisement

लश्कर-अल बद्र का कमांडर था आतंकी

जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2022 को अरनिया क्षेत्र में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला बारूद फेंके जाने का मामला सामने आया था. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद आतंकी मोहम्मद अली उर्फ कासिम जहांगीर के कहने पर यह सामान आया था. कासिम लश्कर और अल बद्र का मुख्य संचालक था.

ड्रोन के जरिए दो जगह गिराए गए थे हथियार

जानकारी के मुताबिक आतंकी कासिम को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था. पुलिस के मुताबिक लगातार पूछताछ के दौरान आतंकी ने हथियार गिरने के मामले में अपनी भूमिका स्वीकार की थी.

उसने यह भी बताया था कि दो जगहों पर ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराए गए थे. जानकारी के मुताबिक आतंकी की निशानदेही पर पुलिस को पहली जगह से हथियार बरामद नहीं हुए थे लेकिन दूसरी जगह पर हथियार, गोला-बारूद और एक पैकेट में विस्फोटक बरामद हुए.

Advertisement
Advertisement