scorecardresearch
 

Jammu and Kashmir: LoC पर मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़े पांच तस्कर

जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ऑपरेशन के तहत पुलिस कर्मियों ने जिले के खारी, अजोटे, देगवार, पुरानी, ​​पुंछ और जर्नाल्ली मोहल्ला की घेराबंदी कर ली थी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- Meta AI)
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- Meta AI)

Jammu and Kashmir Crime: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने एक तलाशी अभियान के तहत इन पांच लोगों को हिरासत में लिया.

Advertisement

पुंछ जिले के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई और अग्रिम इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के तहत पुलिस कर्मियों ने जिले के खारी, अजोटे, देगवार, पुरानी, ​​पुंछ और जर्नाल्ली मोहल्ला की घेराबंदी कर ली थी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. 

पुलिस के मुताबिक, ये पांचों लोग मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पाए गए. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उनकी निशानदेही पर नशे की खेप बरामद करने की कोशिश की जा रही है. साथ इस काम में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement