जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार तड़के एक अस्पताल में एक शख्स ने खूब हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. साथ ही उसने ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और उसे परेशान किया. इसके बाद डॉक्टरों ने काम रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजौरी के पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर की गई है. नौशेरा के उप-जिला अस्पताल में आरोपी गुरप्रीत सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस और मेडिकल अफसरों ने बताया कि यह हंगामा रात करीब 12.45 बजे शुरू हुआ. उस वक्त आरोपी गुरप्रीत सिंह एक मरीज के साथ अस्पताल पहुंचा और बिना किसी उकसावे के वहां गुंडागर्दी करने लगा. वो अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था.
इसी दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अस्पताल में एक खिड़की का शीशा तोड़ दिया और एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया. वो महिला डॉक्टर बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आरोपी उसके साथ बदसलूकी करने लगा और फिर वह मौके से फरार हो गया.
इस हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना काम रोक दिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सारा स्टाफ एकजुट होकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा था.
इस मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और डॉक्टरों को आरोपी गुरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ आपराधिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की जानकारी दी. तब जाकर विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इकबाल मलिक ने बताया कि आरोपी ने अस्पताल की संपत्ति में तोड़फोड़ की और बिना किसी उकसावे के ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर को परेशान किया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं.