scorecardresearch
 

जमशेदपुर : पकड़े गए ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले, दोनों से लाखों का सामान बरामद

जमशेदपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से एक कार भी बरामद की है जो ठगी की रकम से खरीदी गई थी. आरोपी लोगों के साथ धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे शहरों में जाकर पैसे निकालते थे. ऐसा वो पुलिस से बचने के लिए करते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

जमशेदपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों से साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी किया करते थे. दोनों के पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. बताया गया है कि दोनों आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस को ठगों से एक कार भी बरामद हुई है.

Advertisement

जमशेदपुर के कई इलाकों में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी किए जाने के मामले काफी समय से सामने आ रहे थे. ज्यादातर मामले शहर के बिस्टुपुर, जुगसलाई इलाकों के थे. जहां एटीएम से पैसे निकालने गए लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से रकम निकाल ली जाती थी. पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपी एटीएम कार्ड बदलने के बाद दूसरे जिलों में जाकर रकम निकाला करते थे.

लगातार एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की शिकायतें मिलने के बाद आजादनगर थाना पुलिस ने मामले में खोजबीन की और दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस ने 70 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं साथ ही 2 लाख रुपये का सामान, 9500 रुपये कैश के अलावा एक कार भी बरामद की है. आरोपियों ने यह कार ठगी की रकम से खरीदी थी. पकड़े गए आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement

पुलिस ने गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले सुधाकर कुमार और परैया थाना क्षेत्र पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी समय से शहर में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जमशेदपुर पुलिस के एसएसपी प्रभात कुमार  ने कहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. दोनों ठगी और चोरी के मामलों में जेल भी जा चुके हैं.

यूं करते थे एटीएम की बदली

दोनों आरोपी शहर के एटीएम पर नजर बनाए रखते थे. एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों को अपनी बातों में फंसाकर  उनके एटीएम कार्ड को क्लोन एटीएम कार्ड से बदल देते थे. जिसके बाद दूसरे जिलों में जाकर एटीएम से रकम की निकासी करते थे.

 

Advertisement
Advertisement