scorecardresearch
 

Jharkhand: पति ने जींस पहनने से मना किया तो पत्नी ने चाकू मारकर कर दी हत्या

झारखंड के जामताड़ा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने जींस पहनने के विवाद में पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है.

Advertisement
X
चाकू मारकर महिला ने की पति की हत्या. (Representational image)
चाकू मारकर महिला ने की पति की हत्या. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारखंड के जामताड़ा की घटना
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

झारखंड के जामताड़ा में एक हैरान कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना किया तो पत्नी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता का कहना है कि जींस पहनने को लेकर बेटा और बहू के बीच विवाह हुआ था, जिसके बाद बहू ने चाकू से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

पति ने जींस पहनने से मना किया तो पत्नी ने चाकू मारकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार, यह घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीटा गांव की है. गांव के आंदोलन टुडू की शादी 2 महीने पहले पुष्पा हेंब्रम से हुई थी. बीती रात पुष्पा हेंब्रोम जींस पहनकर मेला देखने के लिए गोपालपुर गांव गई थी. जब वह वापस लौटी तो उसके पति ने एतराज जताते हुए कहा कि जींस पहनकर मेला देखने मत जाया करो. बस इतनी सी बात को लेकर उसकी पत्नी तैश में आ गई और चाकू से उस पर वार कर दिया. आंदोलन टुडू बुरी तरह जख्मी हो गया. परिवार वालों ने घायल अवस्था में उसे धनबाद के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

पति ने जींस पहनने से मना किया तो पत्नी ने चाकू मारकर कर दी हत्या
घटना के बाद मौके लगी लोगों की भीड़.

मृतक के पिता कर्णेश्वर टुडू ने बताया कि बेटा और बहू में जींस को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में बहू ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. बहू ने चाकू मारने की बात को भी स्वीकार है. घटना में पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन इलाज के दरमियान मौत होने के कारण संबंधित घटना की प्राथमिकी धनबाद में हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement