इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट कर जसनीत कौर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी. फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेलती थी. लुधियाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि जसनीत अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलती थी. न देने वालों को गैंगस्टर से धमकी दिलवाती थी.
जसनीत महंगी BMW कार से घूमती है. पुलिस ने उसे मोहाली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जसनीत का एक दोस्त बड़ी राजनीतिक पार्टी का नेता है, जो इस काम में उसकी मदद करता था. अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
पुलिस का कहना है दो दिन की रिमांड के दौरान जसनीत से पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि इससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिससे दूसरे लोगों के साथ की गई ब्लैकमेलिंग का पता चल सके.
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर पर दर्ज हुई एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, जसनीत कौर संगरूर की रहने वाली है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. पैसे कमाने के लिए उसने इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाना शुरू किया था. धीरे-धीरे उसके फॉलोअर्स बढ़ने लगे और वह ब्लैकमेलिंग के धंधे में उतर गई. बताया जा रहा है कि जसनीत के पास 75 लाख की BMW है. पुलिस पड़ताल में जुटी है कि जसनीत अबतक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुकी है.
अश्लील वीडियो और फोटो से फेमस हुई जसनीत कौर
जसनीत कौर अपने अश्लील वीडियो और फोटो की वजह से फेमस हो गई. इसके बाद उसने लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को फंसाने की कोशिश की थी. उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. इस दौरान कारोबारी से उसने एक करोड़ की डिमांड की. गुरबीर ने इस मामले में मोहाली में मामला दर्ज करवा दिया था.
पुलिस ने जसनीत कौर को मोहाली से किया गिरफ्तार
इसके बावजूद जसनीत ने गुरबीर को गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाईं. फिर गुरबीर लुधियाना में मॉडल टाउन थाने की पुलिस के पास पहुंचा, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जसनीत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि जसनीत ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
(इनपुट- मुनीश आत्रेय)